CBSE ने जारी की कक्षा 10वीं-12वीं के Practical Exams का तारीख, देखें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11503817

CBSE ने जारी की कक्षा 10वीं-12वीं के Practical Exams का तारीख, देखें शेड्यूल

CBSE 10th-12th Practical Exams Date: बोर्ड ने स्कूलों को 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के बीच छात्रों के ग्रेड और अंक अपलोड करने का निर्देश भी दिया है.

CBSE ने जारी की कक्षा 10वीं-12वीं के Practical Exams का तारीख, देखें शेड्यूल

CBSE 10th-12th Practical Exams Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं-12वीं के शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और 14 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल इस आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है.

इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने स्कूलों को 2 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 के बीच छात्रों के ग्रेड और अंक अपलोड करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि दसवीं कक्षा के लिए बोर्ड एक्सटर्नल एग्जामिनर (External Examiner) नियुक्त नहीं करेगा.

CBSE 10th-12th Practical Exams / Project / Internal Assesment Notification Direct Link

बोर्ड द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, "सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं / प्रोजेक्ट / इंटरनल असेसमेंट के अंक एक साथ अपलोड किए जाएंगे, जो परीक्षा / असेसमेंट के आयोजन की तारीख से शुरू होंगे. अंकों की अपलोडिंग संबंधित कक्षा की अंतिम तारीख तक पूरी हो जाएगी. हालांकि, बता दें कि बोर्ड द्वारा तारीखों के विस्तार पर विचार नहीं किया जाएगा."

इसके अलावा छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि सीबीएसई (CBSE) ने अब तक कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा की डेटशीट (CBSE Class 10th-12th Theory Exam Date Sheet) जारी नहीं की है.

Trending news