शिक्षा मंत्री सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से आज करेंगे चर्चा, 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला संभव
Advertisement

शिक्षा मंत्री सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से आज करेंगे चर्चा, 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला संभव

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तरफ से यह मीटिंग वर्चुअल की जाएगी. महामारी के दौर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री सभी राज्यों के शिक्षा विभागों की ओर से कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारी और छात्र अपनी ऑनलाइन शिक्षा कैसे जारी रख सकते हैं, इसकी भी समीक्षा करेंगे.

शिक्षा मंत्री सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों से आज करेंगे चर्चा, 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला संभव

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही इस दौरान वह राज्यों में कोरोना की स्थितियों पर भी बात करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने पर भी चर्चा करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तरफ से यह मीटिंग वर्चुअल की जाएगी. महामारी के दौर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री सभी राज्यों के शिक्षा विभागों की ओर से कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारी और छात्र अपनी ऑनलाइन शिक्षा कैसे जारी रख सकते हैं, इसकी भी समीक्षा करेंगे. साथ ही 2020 में लागू किए गए न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

बोर्ड परीक्षाओं पर लिया जा सकता है फैसला
बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई राज्यों ने 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास करने फैसला लिया है. वहीं, 12वीं की परीक्षा को कई राज्यों ने स्थगित कर दिया और स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित कराने की बात कह रहे हैं. 

ऐसे में यह माना जा रहा है कि सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ आज होने वाली बैठक में 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल इस पर अंतिम फैसला चर्चा के बाद ही लिया जा सकता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news