CBSE Veer Gatha Project 2.0: सीबीएसई वीर गाथा योजना का मुख्य मकसद वीरता अवॉर्ड हासिल करने वाले लोगों के लाइफ की कहानियों पर प्रोजेक्ट करना है. इनमें से सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है.
Trending Photos
CBSE Veer Gatha Project 2.0: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वीर गाथा प्रोजेक्ट स्कीम से जुड़ी अपडेट है. दरअसल, सीबीएसई (CBSE) ने वीर गाथा प्रोजेक्ट 2.0 (Veer Gatha Project 2.0) की शुरुआत कर दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत सीबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में स्टूडेंट्स को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करनी होगी. इनमें से सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को सम्मानित किया जाता है. यह सम्मान रक्षा और शिक्षा मंत्रालयों के माध्यम से नेशनल लेवल पर दिया जाएगा.
योजना का उद्देश्य
आपको बता दें कि सीबीएसई वीर गाथा योजना का मुख्य मकसद वीरता अवॉर्ड हासिल करने वाले लोगों के लाइफ की कहानियों पर प्रोजेक्ट करना है. गौरतलब है, साल भर में दो बार वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया जाता है. इसके तहत रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस)और इंडिपेंडेंस डे (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर वीरता पुरस्कार की घोषणा की जाती है.
पहला एडिशन- अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक
सीबीएसई वीर गाथा प्रोजेक्ट के दूसरे संस्करण (एडिशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. वीर गाथा प्रोजेक्ट का पहला एडिशन का आयोजन अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तक हुआ था. वीर गाथा प्रोजेक्ट का आयोजन सीबीएसई और राज्य एजुकेशन बोर्ड्स से संबद्ध स्कूलों के लिए होता है. इसके तहत स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करना होता है. बोर्ड ने इसके लिए हर स्कूल से 4-4 स्टूडेंट्स के नाम मांगे हैं.
जानें क्या करना होगा प्रोजेक्ट्स में
1. 3-5वीं क्लास के स्टूडेंट्स को कविता/पैराग्राफ या फिर कहानी /पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाकर जमा करना होगा.
इन स्टूडेंट्स के लिए पैराग्राप और स्टोरी राइटिंग के लिए न्यूनतम शब्द सीमा 150 रखी गई है.
2. 6-8वीं के स्टूडेंट्स को कविता/निबंध/कहानी/पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाना होगा.
इन स्टूडेंट्स के लिए निबंध और स्टोरी राइटिंग के लिए न्यूनतम वर्ड लिमिट 300 है.
3. 9-10वीं के स्टूडेंट्स को कविता/निबंध/कहानी/पेंटिंग/ड्राइंग/वीडियो बनाना होगा.
इन स्टूडेंट्स को निबंध और स्टोरी राइटिंग 750 शब्दों में करनी होगी.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद लेटेस्ट वीर गाथा परियोजना 2.0 ऑप्शन पर जाएं.
यहां दिए गए प्रोजेक्ट वीर गाथा वर्जन-2 के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल दर्ज करें.