Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लाइव आकर केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) के छात्रों से संवाद किया था. संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल (Coronavirus) में हमने नीट (NEET) जैसी बड़ी परीक्षा कराई. इस कोरोना काल में सुरक्षा के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा हुई है.
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने कहा कि कोरोना ने हमें और भी मजबूत बनाया है. नई चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने की ताकत दी है. ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कोरोना के बारे में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं, अपने परिवार और पड़ोसियों की रक्षा करके कोविड-19 (COVID-19) स्थिति से निपटना होगा.
शिक्षा मंत्री ने अपने संवाद में कहा कि नई शिक्षा नीति (New Education Policy) भारत को एक नए मुकाम की ओर ले जाएगी. भारत एक विश्वगुरु के रूप में बनकर उभरा है. इसी क्रम में हम आगे बढ़ते रहेंगे. इस नई शिक्षा नीति (New Education Policy) से ज्ञान, विज्ञान, संस्कार, शिष्टाचार समेत हर विषय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
"शिक्षा संवाद": Interacting with the students of Kendriya Vidyalaya. EducationMinisterGoesLive EduMinOfIndia @PIB_India MIB_India DDNewslive KVS_HQ https://t.co/WZY780Kp9C
Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank DrRPNishan January 18, 2021
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को स्वर्णिम बनाने का सपना देखा है, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में एक आउटडोर व्यायामशाला यानी ओपन जिम (Open Gym) का उद्घाटन किया था.
शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर कहा है कि संगीत (Music) हर व्यक्ति के मन के भाव को बदल देता है. संगीत में बहुत ताकत होती है. वहीं योग (Yoga) के बारे में उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहने के लिए योग हमारे लिए बहुत जरूरी है. इसलिए बच्चों से लेकर शिक्षक और अभिभावकों तक को रोजाना योग करना चाहिए.