Quiz: इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
Advertisement
trendingNow11850189

Quiz: इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

GK Questions And Answers: अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.

 

Quiz: इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

GK Questions Answers PDF: नौकरी या पढ़ाई की बात आती है तो इसमें एक चीज खुद जुड़ जाती है, वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
जवाब 1 - आधुनिक भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में हुई. लेकिन पहली समकालीन जनगणना की शुरुआत 1881 में मानी गई. वहीं स्वतंत्र भारत में साल 1951 में पहली जनगणना हुई थी.

सवाल 2 - मंदिरों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 2 - बनारस को मंदिरों का शहर कहा जाता है.

सवाल 3 - कौन सा जानवर दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब 3 - प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही जीव दूध देते हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

सवाल 4 - कौन सा जानवर कई हफ्तों तक पानी नहीं पीता है?
जवाब 4 - ऊंट ही वो जानवर है जो कई हफ्तों तक पानी नहीं पीता है.

सवाल 5 - भारत में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन कहां होता है?
जवाब 5 - भारत में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन राजस्थान में होता है.

सवाल 6 - भारत किस देश से सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है?
जवाब 6 - भारत रूस से सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है.

सवाल 7 - इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब 7 - आइब्रो यानी भौंहे ही शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है.

Trending news