Bright Mind Scholarship 2021: IIT कानपुर उठाएगा इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्चा, यहां जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11016547

Bright Mind Scholarship 2021: IIT कानपुर उठाएगा इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्चा, यहां जानें डिटेल्स

Bright Mind Scholarship Scheme 2021: IIT कानपुर द्वारा इस शैक्षणिक सत्र से ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत मेधावी स्टूडेंट्स की पढ़ाई और रहने का खर्च डिपार्टमेंट द्वारा उठाया जाएगा. 

Bright Mind Scholarship 2021: IIT कानपुर उठाएगा इन स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्चा, यहां जानें डिटेल्स

नई दिल्लीः IIT Kanpur Scholarship 2021: मेधावी स्टूडेंट्स को अपनी संस्था में आकर्षित करने के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा एक स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत JEE-Advanced 2021 की मेरिट लिस्ट में टॉप-100 में से जो 10 स्टूडेंट्स उनके संस्थान में एडमिशन लेंगे, उन्हें ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप योजना (Bright Mind Scholarship Scheme 2021) का लाभ दिया जाएगा. 

इंस्टीट्यूट द्वारा बताया गया कि स्कॉलरशिप योजना के तहत इन 10 स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस और कैंपस में रहने का खर्च संस्थान द्वारा उठाया जाएगा. 

ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू (Bright Mind Scholarship Program)
IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा, IIT अपने यहां इस सेशन से 'ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम' शुरू करते हुए खुशी महसूस कर रहा है. एडमिशन लेने वाले 10 मेधावी छात्रों को सभी सत्रों में स्कॉलरशिप मिलेगी. स्कॉलरशिप संस्थान के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर (Lokveer Kapoor) की मदद से इसे शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः- AICTE पीजी स्कॉलरशिप 2021-22: इन छात्रों को हर महीने मिलेंगे 12400 Rs, ऐसे उठाएं लाभ

IIT कानपुर ये प्रोग्राम भी चला रहा!
2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए IIT कानपुर कई प्रोगामों को चलाने के प्रयास कर रहा है. इनमें संस्था के पूर्व छात्रों का हवाला दिया जा रहा है, जिन्होंने संस्थान से पढ़ाई कर देश-दुनिया में पहचान बनाई. बता दें कि कानपुर जोन से जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट में टॉप-100 में जगह बनाने वालों में केवल 3 ही स्टूडेंट हैं. IIT मुंबई, दिल्ली जोन से 28 और हैदराबाद जोन से 27 स्टूडेंट्स ने टॉप-100 रैंक में जगह बनाई. 

यह भी पढ़ेंः- UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां जानें न्यू डेट और डिटेल

WATCH LIVE TV

Trending news