UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां जानें न्यू डेट और डिटेल
Advertisement
trendingNow11015803

UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां जानें न्यू डेट और डिटेल

UP Scholarship 2021: उच्च शिक्षा विभाग ने स्कॉलरशिप फॉर्म में अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. अभ्यर्थी यूपी स्कॉलरशिप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

UP Scholarship 2021: छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ी, यहां जानें न्यू डेट और डिटेल

नई दिल्लीः UP Scholarship 2021: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और उच्च शिक्षा विभाग के कई कोर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. यूपी सरकार के अभ्यर्थी अब 29 और 30 अक्टूबर को भी स्कॉलरशिप फॉर्म और फीस भरपाई कर सकते हैं. 

स्टूडेंट्स द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद 30 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक संस्थाएं एप्लीकेशन फॉर्म वेरिफाई कर फॉर्म को आगे बढ़ाएंगी. 

प्री-मैट्रिक स्टूडेंट्स 19 नवंबर तक भरें फॉर्म
11वीं-12वीं और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 29 व 30 अक्टूबर तक डेट बढ़ाई गई है. जबकि प्री-मैट्रिक यानि कि कक्षा 9वीं व 10वीं के स्टूडेंट्स, जो किन्हीं कारणों के चलते एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सके, वो 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उनके एप्लीकेशन फॉर्म को संस्थाएं 30 अक्टूबर से 23 नवंबर तक वेरिफाई कर उन्हें आगे की प्रोसेस के लिए बढ़ाएंगी. 

यह भी पढ़ेंः- MMVY 2021: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स की शिक्षा का खर्च उठाएगी MP सरकार, जानें योजना की योग्यता व डिटेल्स

25 अक्टूबर थी लास्ट डेट
बता दें कि पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर 2021 थी. यूपी स्कॉलरशिप विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक SC, ST, जनरल, अल्पसंख्यक और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलाकर अब तक कुल 35 लाख एप्लीकेशन फॉर्म भरे गए हैं. जिनमें से करीब 14 लाख एप्लीकेशन फॉर्म को संस्थाओं द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पिछले साल 38.68 लाख स्टूडेंट्स ने स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था. 

30 नवंबर तक होगा फीस भुगतान
अब तक आए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, जिन्हें संस्थाओं द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है, उन्हें 30 नवंबर 2021 तक स्कॉलरशिप की राशि दे दी जाएगी. CM योगी आदित्यनाथ ने भी स्कॉलरशिप जमा करने की तारीख 30 नवंबर तय की है. 

बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की पिछली लास्ट डेट पर कुछ कारणों के चलते स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सके थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी में रिजल्ट, प्रयागराज यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस एग्जाम, बरेली यूनिवर्सिटी के रिजल्ट और अन्य यूनिवर्सिटी में हो रहे शैक्षणिक कार्य के चलते स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप फॉर्म और फीस नहीं भर पाए थे. जिसे देखते हुए अब लास्ट डेट बढ़ाई गई. 

यह भी पढ़ेंः- CAT 2021: इस समय जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां जानें डाउनलोड करने की Step-Wise प्रोसेस

ऑफिशियल वेबसाइट (UP Scholarship Official Website)
स्कॉलरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थी यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट http://scholarship.up.gov.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः- UPHEC AP Recruitment 2021: परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

WATCH LIVE TV

Trending news