ITI Delhi Admissions 2021: इस साल आईटीआई के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, इस आधार होंगे एडमिशन, जानिए
Advertisement
trendingNow1937792

ITI Delhi Admissions 2021: इस साल आईटीआई के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, इस आधार होंगे एडमिशन, जानिए

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITI) के विभिन्न कोर्सेज में इस साल दाखिले 15 जुलाई से शुरू होंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स (ITI) के विभिन्न कोर्सेज में इस साल दाखिले 15 जुलाई से शुरू होंगे. लेकिन  दिल्ली में दाखिले से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है. दरअसल इस साल एडमिशन्स एंट्रेंस एग्जाम के बजाए मैरिट लिस्ट के आधार पर किए जाएंगे. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

Uttarakhand Board: स्टूडेंट्स ध्यान दें! 10 जुलाई को मिलेगा प्रैक्टिकल परीक्षा देने का मौका

बता दें कि मेरिट लिस्ट स्टूडेंट्स के 10वीं क्लास के नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी. लिहाजा, जो स्टूडेंट्स ITI कोर्सेज के जरिए अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इन कोर्सेज में एडमिशन के बाद फिलहाल क्लास भी ऑनलाइन ही होंगी.

मेरिट के माध्यम से होगा सेलेक्शन
बड़ी बात ये है कि अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के बजाए मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म के बाद उम्मीदवारों को पसंद अनुसार पाठ्यक्रम और कॉलेजों का विकल्प भरना होगा. इसके बाद मेरिट सूची जारी होगी, जिन्हें सीट आवंटन और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

एडमिशन के लिए ऐसे करे अप्लाई
- प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट  itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण के लिए लिंक का चयन करें, फिर पंजीकरण फॉर्म को भरें.
- इसके बाद फोटो अपलोड करें, और ऑनलाइन फीस का भुगतान करें. 
- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी 
इस रजिस्ट्रेशन की फीस 200 रुपये की होगी. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया जा सकता है.

CTET And UPTET Exam Update: कब तक होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा? जानिए पूरी डिटेल

इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट औऱ सभी विषयों के अंकों के ग्रेड दिखाने का प्रमाण पत्र.
- कक्षा 8 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट जिसमें पूरा विवरण हो
- उम्मीदवार द्वारा खुद से लिखा गया अंडरटेकिंग पत्र
- नियमों के अनुसार, विधालय के प्रधानाचार्य से प्रमाण पत्र भी लाना होगा. 

Trending news