JEE Mains 2023: ओपन हुई करेक्शन विंडो, जानें क्या चेंज कर सकते हैं और क्या नहीं
Advertisement
trendingNow11526824

JEE Mains 2023: ओपन हुई करेक्शन विंडो, जानें क्या चेंज कर सकते हैं और क्या नहीं

JEE Mains 2023: जेईई मेंस 2023 की करेक्शन विंडो 14 जनवरी की रात 11:50 बजे तक ओपन रहेगी.  

JEE Mains 2023: ओपन हुई करेक्शन विंडो, जानें क्या चेंज कर सकते हैं और क्या नहीं

JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इस ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.

बता दें कि जेईई मेंस 2023 की करेक्शन विंडो 14 जनवरी की रात 11:50 बजे तक ओपन रहेगी. निर्धारित समय के बाद करेक्शन करने के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. एनटीए द्वारा यह सुविधा केवल एक बार दी जाएगी

JEE Mains 2023: इन स्टेप्स के जरिए करें एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन

स्टेप 1: सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद करेक्शन लिंक पर पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप अपनी लॉगिन डिटेल जैसे - एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 4: इसके बाद अपने एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी करेक्शन करें.

स्टेप 5: करेक्शन करने के बाद दर्ज की गई जानकारी को क्रॉस चेक करें.

स्टेप 6: डिटेल चेक करने के बाद फॉर्म को सेव, सबमिट और डाउनलोड करें.

JEE Mains 2023: जानें किन चीजों में कर सकते हैं बदलाव और किन में नहीं

छात्र ध्यान दें कि वे अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी पता और वर्तमान पता नहीं बदल सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों के आधार कार्ड वेरिफाइड हैं, उनको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वे केवल अपने माता-पिता, कैटेगरी, सब कैटेगरी, सिटी, मीडियम, क्वालीफिकेशन और कोर्स के नाम को बदल सकते हैं.

वहीं, जिन छात्रों का आधार वेरिफाइड नहीं है, वे अपना नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, सब कैटेगरी, सिटी, मीडियम, क्वालीफिकेशन और कोर्स बदल सकते हैं.

Trending news