JMI Admission 2023: जामिया CUET के जरिए इस 20 UG और PG कोर्स में देगा एडमिशन, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11595356

JMI Admission 2023: जामिया CUET के जरिए इस 20 UG और PG कोर्स में देगा एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

JMI Admission 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के स्कोर के माध्यम से जामिया 15 अंडरग्रेजुएट और 5 पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन देगा.

JMI Admission 2023: जामिया CUET के जरिए इस 20 UG और PG कोर्स में देगा एडमिशन, यहां देखें लिस्ट

JMI Admission 2023: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान में, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 (CUET 2023) के स्कोर के माध्यम से संस्थान 15 अंडरग्रेजुएट और 5 पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पेशकश कर रहा है. ऐसे में सीयूईटी के जरिए कुल 20 पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा. छात्रों को इन पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी और जेएमआई (JMI) दोनों के फॉर्म भरने होंगे. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल, 2023 है.

JMI Admission 2023: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें 

1. आवेदन करने की आखिरी तारीख: 03 अप्रैल, 2023
2. करेक्शन के लिए फॉर्म ओपन होंगे: 04 अप्रैल 2023 से 06 अप्रैल 2023 तक
3. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 10 अप्रैल 2023
4. एंट्रेस टेस्ट की शुरूआत: 15 अप्रैल 2023 से
5. एंट्रेस टेस्ट के रिजल्ट जारी होने की तारीख: 30 सितंबर 2023

JMI Official Website: ये है जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/ और http://jmicoe.in/ को देखें.

JMI UG Course Admission 2023: सीयूईटी के जरिए इस यूजी कोर्स में मिलेगा एडमिशन

1. बीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य
2. बीए (ऑनर्स) संस्कृत
3. बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज
4. बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकन स्टडीज
5. बीए (ऑनर्स) इतिहास
6. बीए (ऑनर्स) हिंदी
7. बीए (ऑनर्स) उर्दू
8. बीए (ऑनर्स) कोरियाई भाषा
9. बीए (ऑनर्स) फारसी
10. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
11. बी वोक सौर ऊर्जा
12. बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स
13. बीएससी (ऑनर्स) केमेस्ट्री
14. बीएससी (ऑनर्स) अप्लाइड मैथ्स
15. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स

JMI PG Course Admission 2023: सीयूईटी के जरिए इस पीजी कोर्स में मिलेगा एडमिशन

1. एमए फारसी
2. एमए संस्कृत
3. एमए शैक्षिक योजना और प्रशासन
4. एमएससी आपदा प्रबंधन और जलवायु स्थिरता अध्ययन (सेल्फ फाइनेंस्ड)
5. आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (सेल्फ फाइनेंस्ड)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news