Secret of Room Number 13 in Hotel: फ्रांस के होटलों में अगर 13 कुर्सियां एक साथ लगी हो, तो उसे काफी अनलकी माना जाता है.
Trending Photos
Secret of Room Number 13 in Hotel: आप लोग अक्सर कहीं ना कहीं घूमने तो जरूर जाते ही होंगे. वहां जाकर आपको रुकने के लिए किसी होटल या धर्मशाला में कमरा भी लेना पड़ता है, ताकि आप दिन भर घूम कर आएं, तो आकर अपने कमरे में आराम कर सकें. हालांकि, अगर आप दुनिया के किसी भी होटल में जाए, तो आप देखेंगे कि होटलों में कभी भी कमरा नंबर 13 नहीं होता है. यहां तक कि आपको यह भी देखने को मिलेगा कि होटलों में फ्लोर नंबर 13 भी नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इसके पीछे के राज के बारे में बताते हैं.
इसलिए नहीं होता होटल में कमरा नंबर 13
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ये कोई सुनी-सुनाई बात नहीं है. होटलों में कई कमरे बनवाए जाते हैं, लेकिन जब उनकी नंबरिंग की जाती है, तो उस दौरान कमरा नंबर 12 डालने के बाद कमरा नंबर 14 डाला जाता है. अब ऐसा क्यों किया जाता है, तो बता दें कि वेस्टर्न कल्चर के मुताबिक, 13 नंबर काफी अशुभ माना जाता है. यही कारण है कि वहां के लोग अपने होटल्स में बारह के बाद सीधे चौदह नंबर का कमरा बना देते हैं. वहीं के इस कल्चर को देखते हुए भारत में भी इसकी शुरुआत की गई थी. यहां के होटलों में भी कमरा नंबर 13 होता है.
ये है कमरा नंबर 13 ना होने की असली वजह
अब कमरा नंबर 13 ऐसे ही अशुभ नहीं माना जाता है. दरअसल, यीशु मसीह को एक व्यक्ति द्वारा धोखा दिया गया था और धोखा देने वाला शख्स 13वीं कुर्सी पर बैठा था. इसके बाद से ही वेस्टर्न कल्चर के लोगों के लिए 13 नंबर अशुभ हो गया है. वहां के लोग किसी भी तरह से 13 नंबर के साथ नहीं जुड़े रहना चाहते हैं.
होटलों में नहीं होता 13वां फ्लोर
इसके अलावा बता दें कि होटलों में फ्लोर नंबर 13 भी मौजूद नहीं होते हैं. होटलों में बारह के बाद सीधा चौदहवां फ्लोर आ जाता है. इसके अलावा होटलों नें ब्लॉक नंबर 13 भी नहीं होता है. बता दें कि 13 नंबर से लगने वाले डर को Triskaidekaphobia कहते हैं. फ्रांस के होटलों में अगर 13 कुर्सियां एक साथ लगी हो, तो उसे काफी अनलकी माना जाता है.