खान सर पर लगा RRB अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप! जानें कौन हैं वह और क्यों हुए इतने फेमस
Advertisement
trendingNow11081275

खान सर पर लगा RRB अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप! जानें कौन हैं वह और क्यों हुए इतने फेमस

खान सर समेत कोचिंग इंस्टीट्यूट के करीब 400 लोगों पर RRB ग्रुप डी और NTPC एग्जाम के अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए भड़काने का आरोप लगा. 

खान सर पर लगा RRB अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप! जानें कौन हैं वह और क्यों हुए इतने फेमस

नई दिल्ली: FIR on Khan Sir: सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करवाने वाले पटना के 'खान सर' एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. उन पर रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी और NTPC परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन करने के लिए भड़काने का आरोप लगा है. खान सर समेत करीब 400 से ज्यादा कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिकों के खिलाफ पटना में FIR दर्ज हुई है. खान सर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया. 

यूट्यूब पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर
'खान सर' जनरल स्टडीज़ पढाने के लिए दुनियाभर में फेमस हैं, देसी अंदाज में समझाने के चलते यूट्यूब पर उनकी अच्छी खासी पहुंच हो चुकी है. उनके यूट्यूब चैनल 'Khan GS Research Center' पर करेंट अफेयर्स और GS सब्जेक्ट के कई वीडियोज़ मिलेंगे. जिन पर करीब 5 मिलियन व्यूज़ नॉर्मली आते हैं.  

यह भी पढ़ेंः- UPMSP Exams 2022: 40 जिलों के केंद्रों की अनंतिम सूची जारी, जानें बोर्ड एग्जाम पर अपडेट

इंस्टीट्यूट में पढ़ाते थे कभी
कुछ वीडियोज़ पर करीब 10 मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं, ट्विटर पर चार लाख, इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों द्वारा इन्हें फॉलो किया जाता है. यूट्यूब पर फेमस होने से पहले वह कोचिंग इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाया करते थे, लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया और यहीं से वह फेमस भी हो गए. 

किसी को नहीं पता असली नाम!
खान सर का असली नाम अब तक किसी को भी नहीं पता, कुछ अमित सिंह तो कई फैजल खान या फैसल खान बताते हैं. न्यूज चैनल के इंटरव्यू में उनके कुछ करीबी लोगों ने उनका नाम फैजल खान बताया था, इसी इंटरव्यू में खान सर ने बताया कि 'खान सर' एक जुगाड़ का नाम है, लोग उन्हें अमित सिंह कहकर बुलाते हैं. हालांकि उन्होंने किसी को भी अब तक अपना असली नाम नहीं बताया है. 

यह भी पढ़ेंः- कहानी उस शख्स की जिसने रोप दिए 2 करोड़ 30 लाख पेड़, हरियाली को समर्पित किया जीवन

मनाते हैं हर धर्म का त्यौहार
उन्होंने कहा कि पटना में दिवाली, सरस्वती पूजा, रक्षाबंधन के साथ ही वह ईद और बाकी त्यौहार भी मिलजुल कर मनाते हैं. वह बताते हैं कि लॉकडाउन की वजह ऑनलाइन आना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने बताया था कि वह डिफेंस में जाना चाहते थे, NDA एग्जाम क्लीयर भी किया, लेकिन हाथ टेढ़ा होने की वजह से वह सिलेक्ट नहीं हो सके. 

लेते हैं बहुत कम फीस
खान सर के यूट्यूब वीडियोज़ फ्री में अवेलेबल हैं, वह 'खान सर' ऑफिशियल ऐप के माध्यम से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं. सरकारी भर्तियों की तैयारी करवाने के लिए वह बहुत ही कम फीस लेते हैं, RRB की ग्रुप डी और NTPC भर्ती परीक्षा के लिए तो वह 250 रुपये ही फीस ले रहे हैं. 

उनके एक बैच में हजार से ज्यादा बच्चे एक बार में शामिल होते हैं. NDA-1 एग्जाम की तैयारी तो वह सिर्फ एक हजार रुपये में करवा रहे हैं. SSC GD कॉन्स्टेबल के लिए 150 रुपये ले रहे हैं, यहां तक कि ज्यादातर अभ्यर्थियों से वह 150 से 1000 रुपये तक की ही फीस ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः- BHU PhD-MPhil Admission 2022: पीएचडी, एमफिल, एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल

WATCH LIVE TV

Trending news