KV Admission 2021: पहली कक्षा में एडमिशन की लिस्ट आज होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow1926567

KV Admission 2021: पहली कक्षा में एडमिशन की लिस्ट आज होगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक

केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एक शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 2 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन 24 जून को ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 बजे जारी किया जाएगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालय की तरफ से कक्षा 1 में प्रवेश के लिए चयनित छात्रों की पहली लिस्ट आज जारी  की जाएगी. केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन अप्रैल में लिए गए थे. वहीं, चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट आज यानि कि 23 जून को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जा सकती है. हालांकि, केंद्रीय विद्यालय की तरफ से लिस्ट जारी करने का समय नहीं बताया गया है. 

SSC GD 2021: लाखों अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिलेगी छूट? जानें अब तक का अपडेट

केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एक शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 2 में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन 24 जून को ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 बजे जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे पहली लिस्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in. पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पीडीएफ फॉर्मेट की लिस्ट को डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news