Modi Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल से हटाए गए रमेश पोखरियाल निशंक, जानें अब कौन बन सकता है शिक्षा मंत्री
Advertisement
trendingNow1936849

Modi Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल से हटाए गए रमेश पोखरियाल निशंक, जानें अब कौन बन सकता है शिक्षा मंत्री

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी जगह अजय भट्ट को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार शाम बड़ा बदलाव होना है. उससे पहले दिल्ली में सियासी हलचल जारी है. एक ओर कैबिनेट में जहां नए चेहरों को जगह दी जा रही है, वहीं पुराने चेहरों की छुट्टी की जा रही है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरियाल को खराब स्वास्थ्य के चलते हटाया गया है. क्योंकि कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से कार्य भी प्रभावित हो रहा था. 

ITBP/बीएसएफ/सीआईएसएफ/एनआईए/सीआरपीएफ/असम राइफल्स भर्ती की आयु सीमा का अपडेट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी जगह अजय भट्ट को मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक इनके नाम पर मुहर लग जाएगी. 

 

जानें कौन हैं अजय भट्ट
अजय भट्ट भी उत्तराखंड के नैनीताल से हैं और उनकी पहचान भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है. उत्तराखंड भाजपा में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2019 में वह नैनीताल लोकसभा सीट से जीते थे. साथ ही उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनवाने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी सरकार उनको मेहनत का इनाम दे सकती है.

पोखरियाल के अलावा इनकी भी हुई छुट्टी
रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से भी इस्तीफा मांगा गया है. वहीं, कहा जा रहा है कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का कद बढ़ाया जा सकता है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी जा सकती है.

SSC CPO, CHSL, CGL Exam 2021: क्या फिर कैंसिल होंगी ये परीक्षाएं? जानें New Updates

आज शाम 6 बजे होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह
शाम छह बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में 19 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.  ऐसे में मंत्रिपरिषद की संख्या 53 से बढ़़कर 72 हो जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news