RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा.
Trending Photos
RRB Group D Result 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से 24 दिसंबर को या उससे पहले ग्रुप डी पदों के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 चेक कर सकेंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उपस्थित होना होगा, जो कि क्षेत्रीय रेलवे के संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा जनवरी 2023 से अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा.
आरआरबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा "शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सीबीटी के परिणाम जारी किए जाएंगे, जो कि अभी प्रोसेस में हैं. परिणाम 24 दिसंबर 2022 को या उससे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर जारी कर दिया जाएगा.
अभ्यर्थी आरआरबी ग्रुप डी 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
RRB Group D Result 2022: जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए RRB Group D Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
4. आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप अपना रिजल्ट चेक करें और अंत में आरआरबी ग्रुप डी कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करें.