कब होगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा, इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
Advertisement
trendingNow1745006

कब होगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा, इस वजह से सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में विभिन्न परीक्षाओं को लेकर हर दूसरे दिन सुनवाई चल रही है. जेईई (JEE) और नीट (NEET) की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में काफी बहस हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में विभिन्न परीक्षाओं को लेकर हर दूसरे दिन सुनवाई चल रही है. जेईई (JEE) और नीट (NEET) की प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में काफी बहस हो चुकी है. अब सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Compartment Exam) की तारीख को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

  1. देश में कोरोना वायरस के बीच परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है
  2. सुप्रीम कोर्ट में CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर याचिका दायर की गई है
  3. यह परीक्षा फिलहाल 22 सितंबर से शुरू हो रही है

22 सितंबर को है CBSE कंपार्टमेंट एग्जाम
सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर याचिका (Petition) दायर की गई है. उसमें कहा गया है कि सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर 2020 से पहले करवा लेना चाहिए. दरअसल, इस कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 22 सितंबर की तारीख तय की गई है.

यह भी पढ़ें- NEET Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट ने Exam स्थगित करने से किया इनकार, 13 सितंबर को होगी NEET की परीक्षा

CBSE कंपार्टमेंट एग्जाम की सुनवाई टली
कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है, जबकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया उससे पहले पूरी हो रही है. ऐसे में जिन छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना है, उनको प्रोविजनल एडमिशन (Provisional Admission) देने की व्यवस्था होनी चाहिए. CBSE कंपार्टमेंट एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 सितंबर के लिए टाल दी गई है.

जानेंगे यूनियन ऑफ इंडिया की राय
कोर्ट ने याचिका कर्ता से कहा कि याचिका की कॉपी यूनियन ऑफ इंडिया (Union Of India) को सौंप दी जाए. कोर्ट ने कहा कि इसमें वे यूनियन ऑफ इंडिया की राय जानना चाहते हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इसकी सुनवाई की जाएगी.

शिक्षा जगत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news