CAT Result 2018: दिल्ली के इन जुड़वा भाईयों ने हासिल किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक
topStories1hindi486191

CAT Result 2018: दिल्ली के इन जुड़वा भाईयों ने हासिल किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक

CAT 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें IIT कानपुर के छात्र रहे रौनक मजूमदार सहित 11 अन्य लोगों ने टॉप किया है.

CAT Result 2018: दिल्ली के इन जुड़वा भाईयों ने हासिल किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक

नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता ने IIMCAT की आधिकारिक साइट imcat.ac.in पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2018 का रिजल्ट जारी  कर दिया है, जिसमें 100 पर्सेंटाइल के साथ IIT कानपुर के छात्र रहे रौनक मजूमदार सहित 11 अन्य लोगों ने टॉप किया है. इन टॉपर्स में आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग कर रहे अनुभव गर्ग ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ दूसरा, जबकि उनके छोटे भाई अभिषेक गर्ग ने 99.97 पर्सेंटाइल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें दिल्ली के रहने वाले अनुभव और अभिषेक गर्ग जुड़वा भाई हैं, जिनकी उम्र में महज कुछ सैकेंड्स का डिफरेंस है. 


लाइव टीवी

Trending news