भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow11917149

भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?

GK Quiz: नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. 

भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?

Interesting GK Question: हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है. ऐसे में आज फिर हम आपके लिए जीके क्विज में कुछ सवाल लेकर हाजिर हैं, जिन्हें अच्छे से पढ़कर उसका जवाब देने की कोशिश करें.

इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आईक्यू लेवल भी तेज होगा. हालांकि, सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां जीके से जुड़े कुछ सवाल दिए गए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. 

सवाल- कंप्यूटर की खोज किसके द्वारा की गई थी?
जवाब- चार्ल्स बैबेज कंप्यूटर के खोजकर्ता है.

सवाल- भारत के किस शहर को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद को 'पर्ल सिटी' कहा जाता है.

सवाल- इलेक्ट्रॉन की खोज साइंटिस्ट ने की थी? 
जवाब- इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता जे जे थॉमसन थे.

सवाल- एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी?
जवाब- नीरज चोपड़ा के कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड के दौरान किए गए शानदार थ्रो में से सबसे बेहतर जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों में देखने को मिला था, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.

सवाल- च्युइंगम चबाने से शरीर के किस अंग की बीमारी ठीक होती है?
जवाब- च्युइंगम चबाने से मुंह की बीमारी ठीक होती है. 

सवाल - ब्लू व्हेल का वजन कितना होता है?
जवाब - ब्लू व्‍हेल 33 हाथियों के बराबर वजनी होती है. व्हेल का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड होता है. 

सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन को कहा जाता है. 

सवाल- नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है?
जवाब- हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले एथलिट नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो से संबंध रखते हैं. 

Trending news