Tricolor Quiz: पूरे देश में इस समारोह की तैयारियां लगभग हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय त्योहार है और इस पर्व को मनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. आज हम आपके लिए जुड़ी एक जीके क्विज लेकर आए हैं...
Trending Photos
Tricolor GK Quiz: इस साल आजादी की वर्षगांठ पर यानी कि 15 अगस्त 2023 को पूरा देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाएगा. तिरंगे के बिना ये जश्न अधूरा है. हमारा ध्वज राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. इस गरिमामय राष्ट्रीय प्रतीक से जुड़ी एक जीके क्विज यहां दी जा रही है. इन सवालों का जवाब देकर आप अपना नॉलेज टेस्ट कर सकते हैं..
1. तिरंगे को किसने डिजाइन किया है?
साल 1921 में महात्मा गांधी ने कांग्रेस के अपने एक झंडे का बात कही, जिसके बाद पिंगली वैंकैया ने इसका डिजाइन तैयार किया था.
2. भारत में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज कब और किसने फहराया?
तिरंगा झंडा 30 दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने फहराया था.
3. देश की धरती पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज कहां फहराया गया था?
पोर्ट ब्लेयर में फ्लैग प्वाइंट वह जगह है, जहां देश धरती पर पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था.
4. भारत में सबसे ऊंचे तिरंगे की लंबाई क्या है?
देश में सबसे ऊंचे तिरंगे झंडे की ऊंचाई 110 मीटर (360.8 फीट) है.
5. देश का सबसे लंबा तिरंगा कहां है?
कर्नाटक के बेलगाम में देश का सबसे ऊंचा झंडा फहरा रहा है.
6. अब तक राष्ट्रीय ध्वज कितनी बार बदला गया है?
समय के साथ भारतीय ध्वज में काफी सारे बदलाव हुए हैं. कहा जाता है कि राष्ट्रीय ध्वज अब तक कुल 6 बार बदला जा चुका है.
7. क्या रात के समय तिरंगा फहरा सकते हैं?
पहले तिरंगा केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जा सकता था. इसके बाद भारतीय झंडा संहिता में कुछ बदलाव किए गए, जिस के बाद राष्ट्रीय ध्वज को रात फहराया जा सकता है. बशर्ते, जिस जगह तिरंगा फहराया जाना है, वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए.
8. खराब और फटे तिरंगे को रखने के नियम क्या है?
ऐसे तिरंगे को इस तरह से नष्ट किया जाता है कि इसकी गरिमा और सम्मान से कोई समझौता न हो. खराब तिरंगे झंडे को ससम्मान जमीन में गाड़ दिया जाता है. इसके अलावा इसे विधिपूर्वक मोड़कर गंगा में विसर्जित कर दिया जाता है.
9. तिरंगे का अपमान करने पर क्या सजा होती है?
भारतीय झंडा संहिता के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर तिरंगे झंडे का अपमान करता है, तो उसे 3 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है.