UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. 10वीं के छात्रों का प्रमोट किया जाएगा.
Trending Photos
अनुज मिश्रा/लखनऊ: UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा कराने की बात तय हुई है.
जुलाई में होगी 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Exam Date)
दिनेश शर्मा ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा को कराने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सभी किस्म की सावधानियां बरतते हुए जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा को प्रस्तावित किया गया है. जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. खास बात है कि इस बार परीक्षा सिर्फ 15 दिन में खत्म हो जाएगी. साथ ही पेपर का समय भी 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दिया गया है. किसी भी पेपर में सिर्फ 10 सवाल होंगे. उनमें से 3 के जवाब देने होंगे.
Success Story: इंजीनियर बिरदारी के लोग खुश हो सकते हैं! उनमें से एक बना गया है दुनिया सबसे अमीर आदमी
10वीं की परीक्षा रद्द (UP Board 10th Exam)
जिस बात का अनुमान लगाया जा रहा था, अंत में वही हुआ. कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा नहीं देनी होगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि बच्चों के हित को देखते हुए 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. अब कक्षा 10वीं के छात्र सीधे 11वीं के लिए प्रमोट कर दिए जाएंगे. इस विषय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को दिशा-निर्देश बनाने को कहा गया है.
बोर्ड अपलोड करा रहा है नंबर्स
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी बोर्ड की ओर से स्कूल को आदेश दिए गए थे कि कक्षा 9वीं और 10वीं के प्रीबोर्ड-छमाही के अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं. माना जा रहा है कि इसी के आधार पर कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.