UP Board Exam Update: 20 मई को बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन क्या फैसला लेगा, इस पर अनुमान लगाए जा रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: UP Board Exam Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई फैसला नहीं ले सका . पहले पंचायत चुनाव और उसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दोनों ही परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि 20 मई को बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन क्या फैसला लेगा, इस पर अनुमान लगाए जा रहे हैं...
IAS Officer Salary: आखिर UPSC क्रैक करने के बाद आईएएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है?
क्या रद्द होगी 10वीं की परीक्षा
कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द करने के फैसलों पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, बोर्ड ने निर्देश जारी करके कक्षा 10वीं के छमाही और आंतरिक परीक्षा के अंक को अपलोड करने को कहा है. यह बिल्कुल वैसा है, जैसा अभी रद्द करने वाले बोर्ड कर रहे हैं. अंक अपलोड करने के लिए विद्यालयों को 20 मई तक का समय दिया गया था. हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 24 मई कर दिया गया है. साथ में कक्षा 9वीं के भी अंक मांगे गए हैं.
शिक्षा मंत्री कर सकते हैं बैठक, सीएम लेंगे फैसला
बताया जा रहा है कि 20 मई को शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के संबंध में फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के प्रस्तावित विचार को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा. वही, इस पर अंतिम फैसला लेंगे. वहीं, दूसरे ओर लगातार दूसरे बोर्ड का उदाहरण देकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.