UP School Reopen: एक जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल, जानिए पूरी डिटेल
Advertisement

UP School Reopen: एक जुलाई से खुल जाएंगे स्कूल, जानिए पूरी डिटेल

UP School Reopen: तकरीबन 1.60 लाख प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल्स एक जुलाई से खुल जाएंगे. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: UP School Reopen: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश में फिलहाल सभी स्कूल्स बंद हैं. अब जब मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है, तो सब कुछ धीरे-धीरे खुल भी रहा है. ठीक ऐसे ही यूपी के  तकरीबन 1.60 लाख प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल्स एक जुलाई से खुल जाएंगे. हालांकि, अभी किसी भी स्टूडेंट्स को स्कूल नहीं जाना होगा. 

इसे भी पढ़िए- Knowledge: क्या आप जानते हैं गाड़ियों प्लेट्स के अलग-अलग रंग का मतलब? इससे चलते हैं अधिकारी

टीचर्स का वर्क फ्रॉम खत्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस विषय में निर्दश जारी किए हैं. इस निर्देश के अनुसार, जो टीचर अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, वे अब 1 जुलाई से स्कूल जाएंगे. इस दौरान अन्य कर्मचारी भी स्कूल पहुंचेंगे. 

किए जाएंगे ये काम
स्कूल खुलने के बाद कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के सभी स्टूडेंट्स का एडमिशन किया जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से सभी छात्र प्रमोट हुए हैं, तो एडमिशन 100 फीसदी होगा. इसके अलावा निःशुक्ल किताबों का वितरण का भी कार्य किया जाएगा. वहीं, मिड-डे-मील के साथ अभिभावकों के खातों में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही साथ मिशन प्रेरणा के जरिए ई-पाठशाला का आयोजन कराया जाएगा. 

Trending news