UPSC: धरी रह जाएगी तैयारी, कैंडिडेट्स बिना OTR नहीं दे पाएंगे UPSC का कोई भी Exam, जानें क्यों है जरूरी
Advertisement
trendingNow11477047

UPSC: धरी रह जाएगी तैयारी, कैंडिडेट्स बिना OTR नहीं दे पाएंगे UPSC का कोई भी Exam, जानें क्यों है जरूरी

UPSC OTR Registration:  यूपीएससी ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि ओटीआर लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन किए बिना कोई भी कैंडिडेट यूपीएससी के किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में (Competitive Exams) में शामिल नहीं हो सकेंगे. 

 

UPSC: धरी रह जाएगी तैयारी, कैंडिडेट्स बिना OTR नहीं दे पाएंगे UPSC का कोई भी Exam, जानें क्यों है जरूरी

UPSC Exam OTR Registration: देश की सभी बड़ी सरकारी नौकरी के लिए होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) करता है. इस परीक्षा को क्रैक करके देश के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों पर सरकारी नौकरी पाना आसान हो जाता है. यूपीएससी परीक्षा के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स तैयारी करते हैं और एग्जाम में शामिल होते हैं. अगर आप भी अगले साल होने वाली यूपीएससी की किसी भी परीक्षा में शामिल होन चाहते हैं तो इसके लिए अभी से रजिस्ट्रेशन करना होगा, वरना आप यूपीएससी का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगे. 

वेबसाइट पर मौजूद है OTR लिंक 
ओटीआर रजिस्ट्रेशन लिंक (OTR Registration Link) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव है. 

जानें रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी 
ओटीआर का मतलब है वन टाइम रजिस्ट्रेशन. दरअसल, यूपीएससी ओटीआर के बाद कैंडिडेट्स की हर सिंगल डिटेल संघ लोक सेवा आयोग के पास ऑनलाइन फॉर्मेट में अवेलेबल रहेगी. ऐसे में जब भी कैडिडेट्स कोई फॉर्म भरेंगे, तो आयोग के पोर्टल पर मौजूद आपकी जानकारी ऑटोमैटिकली फेच हो जाएगी. 

नहीं लगेगी रजिस्ट्रेशन की कोई फीस
आपको बता दें कि यूपीएससी ओटीआर के लिए कैंडिडेट्स को अलग से कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. वहीं, अगर बाद में कैंडिडेट्स को अपनी क्वालिफिकेशन, एड्रेस आदि किसी भी तरह की जानकारी को अपडेट करना है तो आसानी से कर सकेंगे. 

ऐसे बनाएं UPSC OTR आई़डी
यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं या सीधे upsconline.nic.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इन दोनों वेबसाइट्स पर UPSC OTR और ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध है, इस पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ओटीआर का पेज ओपन हो जाएगा. 
अब ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के सेक्शन में जाकर अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
अब अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें. 
फॉर्म में फोटो, स्कैन्ड सिग्नेचर, थंब इंप्रेशन समेत अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. 
रजिस्टर करने पर कैंडिडेट्स की OTR ID बन जाएगी. 
इस आईडी से लॉगइन करने पर कैंडिडेट्स को यूपीएससी की सभी एक्टिव परीक्षाओं की डिटेल मिल जाएगी. 
यहीं से अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे. 

Trending news