आखिर एक दर्जन में क्यों मिलते हैं केवल 12 केले या अंडे, 10 या 15 क्यों नहीं? जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह
Advertisement
trendingNow11707388

आखिर एक दर्जन में क्यों मिलते हैं केवल 12 केले या अंडे, 10 या 15 क्यों नहीं? जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह

Why We Get 12 Banana in a Dozen: अगर आप एक दर्जन केले खरीदते हैं, तो केले वाला आपको 12 केले ही क्यों देता है, क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.

आखिर एक दर्जन में क्यों मिलते हैं केवल 12 केले या अंडे, 10 या 15 क्यों नहीं? जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह

Why We Get 12 Banana in a Dozen: आज तक आपने ना जाने कितनी बार केले खरीदे भी होंगे और खाए भी होंगे. केले खरीदते वक्त आप ने ध्यान दिया होगा कि केले वाला आपके केले दर्जन के हिसाब से देता है. यानी कि अगर आप एक दर्जन केले खरीदते हैं, तो केले वाला आपको 12 केले देगा. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर एक दर्जन में केवल 12 ही केले या अंडे क्यों मिलते हैं, दस या पंद्रह केले क्यों नहीं मिलते? अगर नहीं, तो आईये आज हम आपको इससे जुड़ी हुई कहानी के बारे में बताते हैं. 

ये है पहली वजह
दरअसल, एक दर्जन में कोई भी चीज 12 मिलने के पीछे दो बहुत बड़ी थ्योरी है. सबसे पहली थ्योरी है, Duodecimal System of Counting. दरअसल, पहले के लोग किसी भी चीज को गिनने के लिए अपनी बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल करते थे. जैसे की अपनी उंगलियां. अगर आप अपनी उंगलियों के जॉइंट्स को काउंट करें, तो इनका नंबर 12 आएगा. इसी का इस्तेमाल करते-करते यह आखिर में दर्जन (Dozen) बन गया.

बराबर हिस्सों में बांटना है आसान
अब बात करें अलगी थ्योरी की, तो 12 को 10 या 15 के मुकाबले बराबर हिस्सों में बांटना भी काफी आसान था. जैसे कि आप एक दर्जन के दो ग्रुप बनाना चाहें, तो एक दर्जन केले को आप 6-6 में बांट सकते हैं. इसी तरह आप 3-3 केले के चार ग्रुप या फिर 4-4 केले के 3 ग्रुप भी बना सकते हैं.

इसलिए केले या अंडे मिलते हैं दर्जन में
इसके अलावा अब आप यह सोचिए कि अगर आपको सिर्फ एक दर्जन के 1/4 केले चाहिए, तो केले वाला आपको आसानी से एक दर्जन के 1/4 यानी 3 केले दे देगा. लेकिन अलग एक दर्जन 10 या 15 केले मिलते और आपको एक दर्जन के 1/4 केले लेने होते, तो केले वाला आपको 2.5 या 4.7 केले कैसे देता. इसलिए यही कारण है कि एक दर्जन में केले या अंडे 12 दिए जाते हैं.

Trending news