Karnataka Election 2023 Exit Poll Result Live: जानिए बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें, क्या कहते हैं एग्जिट पोल
Advertisement
trendingNow11689192

Karnataka Election 2023 Exit Poll Result Live: जानिए बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें, क्या कहते हैं एग्जिट पोल

Karnataka Election Exit Poll 2023 LIVE in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. ‘जी न्यूज’ और ‘मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. 

 

Karnataka Election 2023 Exit Poll Result Live: जानिए बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीटें, क्या कहते हैं एग्जिट पोल
LIVE Blog

Karnataka Assembly Election Exit Poll Result 2023 Live Updates in Hindi:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है. ‘जी न्यूज’ और ‘मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं. 

  1. Karnataka Assembly Election Exit Poll Result 2023 Live Updates in Hindi: 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का मतदान खत्म होने वाला है. 
10 May 2023
19:18 PM

एबीपी के सर्वे का ये है हाल

‘एबीपी न्यूज’ और ‘सी वोटर’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

19:16 PM

न्यूज नेशन सीजीएस के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत

न्यूज नेशन और पी मारक्यू के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में भाजपा को 114 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 86 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 21 सीटें मिलने की संभावना है.

19:02 PM

टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रैट का एग्जिट पोल
 
टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा पिछड़ती दिख रही है. इस सर्वे में कांग्रेस को 99 से 109 सीटें, भाजपा को 88से 98 सीटें, जेडीएस को 21-26 सीटें मिलती दिख रही हैं.

18:58 PM

रिपबल्कि और पी मारक्यू के एग्जिट पोल

रिपबल्कि और पी मारक्यू के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में भाजपा को 85 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 94 से 108 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 24-33 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अन्य के खाते में दो से छह सीटें जा सकती हैं.

18:44 PM

कांग्रेस को इतने फीसदी वोट का अनुमान

जी न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को कर्नाटक में 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं और वो राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जबकि बीजेपी को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

18:39 PM

देखिए किसकी बनेगी कर्नाटक में सरकार

 

18:36 PM

जी न्यूज ने जारी किए एग्जिट पोल

जी न्यूज की ओर से जारी एग्जिट पोल में जानिए किस पार्टी को कितनी सीट

बीजेपी- 79-94

कांग्रेस- 103-118

जेडीएस- 25-33

अन्य- 2-5 सीट

18:32 PM

रुझान आना शुरू हुए

मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. बस थोड़ी देर में हम आपको इसकी जानकारी देंगे.

Trending news