विधानसभा सीटों के रुझानों के अनुसार लोकसभा चुनाव में BJP को मिल सकती हैं इतनी सीटें!
Advertisement
trendingNow1477728

विधानसभा सीटों के रुझानों के अनुसार लोकसभा चुनाव में BJP को मिल सकती हैं इतनी सीटें!

5 विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्‍यवाणी हुई है.

2019 में क्‍या होगी लोकसभा की स्थिति.

5 विधानसभा चुनाव (Assembly Election Results 2018) के शुरुआती रुझानों के साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) को लेकर भविष्‍यवाणी शुरू हो गई है. 'जी न्‍यूज' के मुताबिक सुबह 10 बजे तक की काउंटिंग में जो रुझान उभर कर आए हैं वह इस प्रकार हैं. 5 राज्‍यों में कुल 83 लोकसभा सीटें हैं. इनमें 71 सीटों को लेकर भविष्‍यवाणी की गई है. इसमें बताया गया है बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 31 सीट मिल सकती हैं.

मिजोरम : मिजोरम में 1 लोकसभा सीट पर मिजोरम नेशनल फ्रंट को ही यहां जीत मिलने की संभावना है.

fallback

तेलंगाना : इस राज्‍य में 17 लोकसभा सीटें हैं. इनमें 11 सीट टीआरएस को मिल सकती है जबकि कांग्रेस 1 सीट जीतने में सफल हो सकती है. 

fallback

छत्‍तीसगढ़ : 11 लोकसभा सीटें हैं, इनमें 3 बीजेपी को मिल सकती है और 6 कांग्रेस को.

chattisgarh

मध्‍य प्रदेश : 29 लोकसभा सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्‍कर हो सकती है. दोनों दलों को 13-13 सीटें मिल सकती हैं.

fallback

राजस्‍थान : 25 लोकसभा सीटें हैं. यहां को लेकर भविष्‍यवाणी है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 10 सीट मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 11. अन्‍य को 1 सीट मिलने की संभावना है.

fallback

Trending news