Madhya Pradesh Elections 2018 : नेहा किन्‍नर ने ली 1000 वोट की बढ़ती, BSP के एमएलए तीसरे नंबर पर छिटके
Advertisement
trendingNow1477973

Madhya Pradesh Elections 2018 : नेहा किन्‍नर ने ली 1000 वोट की बढ़ती, BSP के एमएलए तीसरे नंबर पर छिटके

मध्‍य प्रदेश की अंबाह सीट से नेहा किन्‍नर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक काउंटिंग में नेहा अपने प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवार कांग्रेस के कमलेश जाटव से करीब 1000 वोट से आगे थीं.

अंबाह सीट से नेहा किन्‍नर बढ़त बनाए हुए हैं. (फाइल फोटो)

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh Elections 2018) की अंबाह सीट से नेहा किन्‍नर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक काउंटिंग में नेहा अपने प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवार कांग्रेस के कमलेश जाटव से करीब 1000 वोट से आगे थीं. जाटव को 12720 वोट मिले हैं जबकि नेहा को 13807 वोट. वहीं बसपा के सत्‍यप्रकाश सहवार 10936 वोट के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में सत्‍यप्रकाश चुनाव जीते थे. उन्‍हें 11288 वोट मिले थे. उन्‍होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
 
Madhya Pradesh Elections 2018 : मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुए थे. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव के मुताबिक मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई. यह मतगणना 51 जिलों में हो रही है और लगभग 1200 सीसीटीवी निगरानी के लिए लगाए गए हैं.

Madhya Pradesh Elections 2018ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच एमपी में कड़ा मुकाबला जारी है. 109 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार आगे हैं जबकि कांग्रेस 111 सीटों पर आगे हैं. वहीं बीएसपी के खाते में 4 सीट आने की उम्‍मीद है. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि यह शुरुआती रुझान है लेकिन हमें भरोसा है कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. राज्य की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट पड़े थे. मतगणना 51 जिलों में हो रही है.

fallback
पूर्व विधायक शबनम मौसी एक बार फिर चुनावी मैदान में. (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

नेहा ने अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम का विरोध किया है. इसी के चलते सवर्णों के संगठन सपाक्स ने नेहा को खुला समर्थन दे दिया है. सत्यप्रकाश ने पिछले चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बंशीलाल जाटव को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इसी सीट से बीजेपी ने गब्बर सिंह और कांग्रेस ने कमलेश जाटव पर दांव खेला है.

Trending news