कॉमेडी का डोज दे रही है अजीत कुमार की फिल्म 'उमाकांत पांडेय पुरुष या....?'
Advertisement
trendingNow1742111

कॉमेडी का डोज दे रही है अजीत कुमार की फिल्म 'उमाकांत पांडेय पुरुष या....?'

अजीत कुमार ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है, जो रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग था लेकिन थिएटर बैकग्राउंड से होने के कारण वह इसे सहजता से निभा पाए. 

कॉमेडी का डोज दे रही है अजीत कुमार की फिल्म 'उमाकांत पांडेय पुरुष या....?'

नई दिल्ली: कोरोना काल और लॉक डॉउन जैसे हालात में आज ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है. मौजूदा समय मे दर्शक थियेटर नहीं जा सकते इसलिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा है. दर्शकों को देश विदेश की अनेकों फिल्में देखने का अवसर मिल रहा है. ऐसे में जैंडर या सेक्सुअल आइडेंटिटी जैसे विषय पर खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित करती कॉमेडी फिल्म 'उमाकांत पांडेय पुरुष या....?' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है

हाल ही में निर्माता अजीत कुमार (Ajeet Kumar) की कॉमेडी फिल्म 'उमाकांत पांडेय पुरुष या.....?' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसको कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है. इस सिचुएशन कॉमेडी में टाइटल रोल निभाने वाले अजीत कुमार (Ajeet Kumar) ऑडिएंस के रिएक्शन से बेहद उत्साहित हैं. इस फिल्म में न केवल नई तरह की कॉमेडी है बल्कि ये फिल्म युवाओं और अभिभावकों को एक संदेश भी देती है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajeet Kumar (@theajeetkumarr) on

अजीत कुमार कहते हैं, 'बॉलीवुड में इन दिनों कुछ अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बन रही हैं, मुझे लगता है कि यह नए टैलेंट को अपनी बात कहने का एक सुनहरा समय है. न केवल हमे इस फिल्म मे अपनी प्रतिभा दर्शकों के समक्ष रखने का मौका मिला बल्कि समाज को संदेश देने का भी मौका मिला जिसे सबने खूब सराहा है.'

अजीत कुमार ने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है, जो रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग था लेकिन थिएटर बैकग्राउंड से होने के कारण वह इसे सहजता से निभा पाए. उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए अपने लुक्स पर काफी मेहनत की. 

जब एक इंसान अपने माता पिता से अपनी जिंदगी की मुश्किल नहीं साझा कर पाता तो कैसे दुनिया उसे गुमराह करती है, फिल्म उसी की कहानी है. उमाकांत पांडेय मन ही मन अपनी सेक्स समस्या को लेकर परेशान रहता है पर वह किसी भी अपने से ये सब साझा नहीं कर सकता. और उसी हालात में कॉमेडी क्रिएट होती है. 

अजीत कुमार कहते हैं 'दरअसल आज भी हमारे समाज में सेक्स जैसी उलझन को शेयर करना या इस बारे में बात करना उचित नहीं माना जाता. इस फिल्म के जरिये हम अभिभावकों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं कि वो अपने बच्चों से सेक्स के बारे मे खुल कर बात करें, तभी वो दुनिया के बहकावे मे नहीं आएंगे.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार ने हाल ही मे सोशल इशु पर बेस्ड एक फिल्म की है जो पोस्ट प्रोडक्शन में है, साथ ही वह दो वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. 

Trending news