Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने फिर से की शमिता की एज शेमिंग, इस एक्ट्रेस ने लगाई लताड़
Advertisement
trendingNow1968561

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने फिर से की शमिता की एज शेमिंग, इस एक्ट्रेस ने लगाई लताड़

 बिग बॉस अटीटी (Bigg Boss Ott) शुरू होने के साथ ही लड़ाई का अखाड़ा बन चुका है. हर कोई पहले एपिसोड से ही एक दूसरे के सामने खुलकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं.

शमिता शेट्टी और अक्षरा में एक बार फिर लड़ाई हो गई है.

Patna: बिग बॉस अटीटी (Bigg Boss Ott) शुरू होने के साथ ही लड़ाई का अखाड़ा बन चुका है. हर कोई पहले एपिसोड से ही एक दूसरे के सामने खुलकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बार शो में भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह भी ग्लैमर का तड़का लगाने और शो को दिलचस्प बनाने के लिए पहुंची हैं. 

वहीं, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) शो में पूरे फॉर्म में नजर आ रही हैं. सीजन की शुरुआत में भोजपुरी फिल्मों को लेकर उनके ऊपर कमेंट किया गया था जिसके बाद वो रोती नजर आई थी. इसके बाद उनकी लड़ाई शमिता शेट्टी से हो गई. बाद में वो शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर ताना भी मारती नजर आई थीं.

अब एक बार फिर अक्षरा और शमिता के बीच एक नमक के डब्बे को लेकर लड़ाई हो गई. असल में, जब अक्षरा ने शमिता से पूछा कि नमक का डब्बा कहां है तो शमिता इसका कोई जवाब नहीं देती हैं. जिस पर अक्षरा उन्हें तमीज से बात करने को कहती हैं.

इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अक्षरा कहती हैं कि मां की उम्र की हैं और ये तमीज नहीं है कि किससे किस तरह से बात करनी चाहिए. वहीं, अब इस मामले को लेकर कश्मीरा शाह ने शमिता शेट्टी का सपोर्ट किया है. 

 

कश्मीरा ने ट्वीट कर कहा है कि 'तुम सब पर धिक्कार है जो तुम एक लड़की का उसकी एज की वजह से मजाक उड़ा रहे हो. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मैं अभी तुम चारों को डिस लाइक करती हूं और शमिता शेट्टी का सपोर्ट करती हूं और उन सबका सपोर्ट करती हूं जो कि एज स्लैमिंग का शिकार होते हैं. तुम चारों लकी हो कि मैं घर में तुम सबका मुंह तोड़ने के लिए वहां नहीं हूं.'

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्र के मामले में शमिता के साथ हूं. पिछले साल मैं भी इसका शिकार हुई हूं. उम्र और बैकग्राऊंड का स्किल से क्या लेना देना है.

Trending news