Akshara Singh के संग गाइए देवी भक्ति गीत 'आरती के थाली', Video वायरल
Advertisement
trendingNow11004834

Akshara Singh के संग गाइए देवी भक्ति गीत 'आरती के थाली', Video वायरल

गाने में अक्षरा सिंह का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यह गाना एलबम 'Aarti ki Thaali' से है. इस गाने को आज हीं  Sa Re Ga Ma Pa Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Akshara Singh के संग गाइए देवी भक्ति गीत 'आरती के थाली'

Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरस्टार एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) हर बार अपने अलग अंदाज से सभी को दीवाना बना लेती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से अक्षरा सिंह को चाहनेवालों की संख्या में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है. इसके साथ ही अक्षरा सिंह के कई गाने लगातार यूट्यूब पर रिलीज भी हुए हैं, जो लोगों को खूब पसंद आए हैं. दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में अक्षरा सिंह के भोजपुरी देवी गीत एक के बाद एक रिलीज हो रहे और वायरल हो रहे हैं. दर्शकों को अक्षरा सिंह का यह देवी भक्ति का रूप खूब पसंद आ रहा है. 

अब अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी देवी गीत जिसमें मां से उनके पधारने, उनका स्वागत करने की गुहार लगाई जा रही है. अक्षरा इस देवी गीत में मां से कह रही हैं कि वह आरती की थाली लेके मां के आने का इंतजार कर रही हैं. ऐसा ही एक गीत 'आरती के थाली' (Aarti Ke Thaali) इन दिनों इंटरनेट पर रिलीज के साथ बवाल मचा रहा है. गाने के बोल से हीं पता चल जाता है कि अक्षरा माता रानी से उनके घर पधारने की गुहार लगा रही हैं.

गाने में अक्षरा सिंह का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. यह गाना एलबम 'Aarti ki Thaali' से है. इस गाने को आज हीं  Sa Re Ga Ma Pa Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे अब तक 178,919 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 4.7K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने को यूट्यूब पर सर्च किए जाने का सिलसिला अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और Sikha Mishra का गाना 'सब धन खाजा' मचा रहा धमाल, Video वायरल

अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी देवी गीत 'आरती के थाली' (Aarti Ke Thaali) को गाया भी Akshara ने खुद से है. इस गीत के वीडियो में वह स्वयं नजर भी आ रही हैं. इस गीत के बोल लिखे हैं अजय बच्चन (Ajay Bachchan) ने वहीं इसका संगीत Avinash Jha Ghunghru ने दिया है. इस गीत के वीडियो को Pankaj / Naina ने डायरेक्ट किया है. वीडियो भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.  

Trending news