भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की हॉरर फिल्म का फर्स्ट लुक OUT, देखें यहां
Advertisement
trendingNow1978185

भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की हॉरर फिल्म का फर्स्ट लुक OUT, देखें यहां

अब शुभी शर्मा की अगली फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. यह दरअसल एक हॉरर मूवी है. 

शुभी शर्मा के फिल्मों और गानों का फैन्स को इंतजार रहता है.

Patna: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार शुभी शर्मा के फिल्मों और गानों का फैन्स को इंतजार रहता है. अब शुभी शर्मा की अगली फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. यह दरअसल एक हॉरर मूवी है. 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर फैन्स को ये सूचना दी. इस फिल्म में सभा वर्मा, ऋचा दीक्षित भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए शुभी ने लिखा है, 'नई फिल्म एक्साइटेड,', आपको बता दें कि फिल्म ‘सुंदरी’ को महेश उपाध्याय और एल.के. कांतेश निर्देशित करेंगे.

शुभी शर्मा की अभी कुछ समय पहले कई गाने रिलीज हो चुके हैं. पिछले दिनों गुंजन सिंह के साथ आया गाना 'भूल गइनी हम' रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था तो वहीं, उन्होंने एक और फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. 

इसका फिलहाल नाम अभी नहीं रखा गया है. आपको बता दें कि शुभी को असल पहचान जॉन अब्राह्म की फिल्म वेलकम बैक के एक गाने से मिली थी. 

 

Trending news