सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के बर्थडे पर लगा भोजपुरिया सितारों का जमावड़ा, देखें PHOTOS
Advertisement
trendingNow1507310

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के बर्थडे पर लगा भोजपुरिया सितारों का जमावड़ा, देखें PHOTOS

इस बार खेसारीलाल यादव ने अपने जन्‍मदिन की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.

इस मौके पर मुंबई में एक भव्‍य पार्टी का आयोजन किया गया.

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव का 30वां जन्‍मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुंबई में एक भव्‍य पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री के कई नामचीन चेहरे शामिल हुए. प्रदीप सिंह, लाल बाबू पंडित, गुंजन पंत, श्यामली श्रीवास्तव, पप्पू यादव, सवीटी छाबरा, मधुकर आनंद, ओम झा, सोनू पांडेय, प्रणव कुमार, प्रमोद शर्मा, रजनीश मिश्रा, विवेक सिंह, आजाद सिंह, श्याम देहाती, प्यारे लाल यादव, संजय भूषण पटियाला, देव सिंह, अशलम खान, अरुण सिंह काका, हैप्पी राय, नील सिंह, नील कमल, अनंजय रग्घुराज, विजय यादव, निशांत, एमआईराज, शेखर, शमीम खान, सुरेश पंडित ओझा, आनंद कमलेश त्रिपाठी, किशन पांडेय आदि लोगों ने खेसारीलाल यादव को उनके जन्‍मदिन पर बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं दी. सभी ने ईश्‍वर से खेसारीलाल यादव की बेहतरी के लिए कामना की. देखें खेसारीलाल की बर्थडे की तस्वीरें- 

fallback

fallback

fallback

fallback

fallback

fallback

हालांकि, इस बार खेसारीलाल यादव ने अपने जन्‍मदिन की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. इस दौरान उन्‍होंने अपनी पत्‍नी, बेटी कृति और बेटे के साथ पूजा भी किया. इसके बाद खेसारीलाल यादव को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इससे खुश खेसारीलाल यादव ने सभी का आभार जताया और आई लव यू भी कहा. उन्‍होंने कहा कि मेरे जन्‍मदिन को यादगार बनाने के लिए सबों का आभार. साथ ही बड़े के आशीर्वाद के लिए उनका शुक्रिया. आपके बिना हम मेरी कल्‍पना बेकार है. मैं सभी को इस मौके पर प्रणाम करता हूं.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news