फिल्म 'जिगरवाला' में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, सुशील सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के इस आइटम सॉन्ग को इंदू सोनाली ने गाया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने आवाज और अभिनय के दम पर भोजपुरी के दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. निरहुआ के साथ भोजपुरी की सबसे हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शक सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर खूब प्यार देते हैं. ऐसे में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म का एक आइटम सॉन्ग यूट्यूब पर गरदा मचा रहा है.
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे को एक साथ देखने के लिए भोजपुरी के दर्शक बेताब रहते हैं. ऐसे में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म 'जिगरवाला' का एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने का वीडियो भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म 'जिगरवाला' के इस भोजपुरी आइटम सॉन्ग को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.
फिल्म 'जिगरवाला' में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, सुशील सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के इस आइटम सॉन्ग को इंदू सोनाली ने गाया है. गाना 'कमर में करुआ तेल' के इस वीडियो में अभिनेत्री की अदाएं कातिलाना है. यह दर्शकों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें- दिनेश लाल यादव ने काजल राघवानी को बताया 'चिकन समान कब करेबु नेमान', हुआ हंगामा, वीडियो वायरल
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की सुपरहिट फिल्म 'जिगरवाला' के इस गाने 'कमर में करुआ तेल' के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है. इस गाने को टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को अभी तक 513,562 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 2 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने के वीडियो को एक बार फिर से जमकर सर्च किया जा रहा है.