प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म 'लैला मजनू' का FIRST LOOK आउट
Advertisement
trendingNow1582215

प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म 'लैला मजनू' का FIRST LOOK आउट

इस फिल्म में अमीर खान स्टारर फिल्म 'मेला' में खलनायक का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्शन मास्टर टीनू वर्मा भी दिखे हैं.

पोस्टर में प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी बेहद आकर्षक नजर आ रही है.

नई दिल्ली: सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म 'लैला मजनू' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जिसमें दोनों की जोड़ी बेहद आकर्षक नजर आ रही है. पोस्टर देख कर यही कहा जा सकता है कि फिल्म की कहानी शाही कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. भले इसमें चिंटू लहुलुहान नजर आए हैं, लेकिन अक्षरा सिंह का लुक आपको रेखा की याद दिला सकती हैं. इसमें अमीर खान स्टारर फिल्म मेला में खलनायक का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्शन मास्टर टीनू वर्मा भी दिखे हैं. फिल्म का पोस्टर दर्शकों के बीच क्यूरियोसिटी पैदा करना वाला है. वैसे भी चिंटू और अक्षरा सिंह की जोड़ी लंबे वक्त बाद पर्दे पर नज़र आ रही है, जिसका पहला लुक अब वायरल भी हो रहा है. 

इसको लेकर फिल्म के निर्माता राजकुमार आर पांडे ने बताया कि फिल्म का पहला पोस्टर बेहतरीन है. दर्शकों को यह यकीनन पसंद आ आएगा और आ भी रहा है. कहानी तो अभी रिवील नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि हम एक नए अंदाज में 'लैला मजनू' को लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं. हमने इसमें कई प्रयोग भी किये हैं. फिल्म में चिंटू और अक्षरा की केमिस्ट्री सबको हैरान कर देने वाली है. अक्षरा और चिंटू ने फिल्म में धमाल मचाया है. यह फिल्म रिलीज के बाद पता चल जाएगा. वहीं, टीनू वर्मा हमारे लिए प्लस पॉइंट हैं, जो हमारी फिल्म के कंटेंट को रिच बनाते हैं. 

fallback

चिंटू ने फिल्म का फर्स्ट लुक वायरल होने पर खुशी जताई और कहा कि यह भोजपुरिया लोगों का प्यार है कि उन्हें हमारी फिल्म का पोस्टर पसंद आया है. आगे अभी ट्रेलर आना बांकी है. यह फिल्म मनोरंजन के हर फॉर्मेट में सटीक बैठता है. इसलिए मैं दर्शकों से हाथ जोड़ कर कहना चाहता हूं कि हमारी फिल्म को जरूर देखिएगा. बहुत मज़ा आएगा. इसमें गाने से लेकर एक्शन और संवाद आपकी मनोरंजन को खास बनायेगा. अभी हम आपसे इतना ही कह सकते हैं कि फिल्म जब आएगी, तब जरूर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखिए. 

ये वीडियो भी देखें:

साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत फिल्म 'लैला मजनू' के निर्माता राजकुमार आर पांडे और निर्देशक महमूद आलम हैं. कहानी भी महमूद की है और पटकथा एस के चौहान ने लिखी है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. संगीतकार राजकुमार आर पांडे व प्रमोद गुप्ता का है. गीतकार राजकुमार आर पांडे, श्याम देहाती, नौसाद खान और आशुतोष हैं. डीओपी नागेंद्र कुमार, एक्शन श्री श्रेष्ठ और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी आउट होगा. 
फिल्म के मुख्य कलाकार है- प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सोनालिका, टीनू वर्मा, मनोज टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, शैलेश श्रीवास्तव, ऋतु पांडेय, राखी जैसवाल, कादिर शेक, नमिता पांडेय, गोपाल राय, वन्दनी मिश्रा, मंटू लाल और रानी चटर्जी हैं.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news