जाने माने भोजपुरी सिंगर आदित्य सारस्वत (Aditya Saraswat ) के नए छठ गीत 'बहँगी छठी मईया के जाये' (Bahangi Chhathi Maiya Ke Jaye) ने यूट्यूब पर धूम मचा रखा है. 24 घंटे पहले रिलीज हुए इस भोजपुरी छठ गीत को 12 हजार बार देखा जा चुका है. इस गाने में कलाकारा घाट पर बैठकर, पीले वस्त्र धारण कर छठी मइया की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Trending Photos
Patna: बिहार के सबसे बड़े महापर्व को आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. श्रद्धा और भक्ति के प्रमुख पर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. घाट की तैयारियां जोरों पर हैं और छठ के गीत से पूरा शहर और गली-मोहल्ला गूंज रहा है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग एक के बाद एक छठ महापर्व के गाने लेकर आ रहे हैं.
इन दिनों यूट्यूब पर भी नए पुराने छठ गीत वायरल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जाने माने भोजपुरी सिंगर आदित्य सारस्वत (Aditya Saraswat ) के नए छठ गीत 'बहँगी छठी मईया के जाये' (Bahangi Chhathi Maiya Ke Jaye) ने यूट्यूब पर धूम मचा रखा है. 24 घंटे पहले रिलीज हुए इस भोजपुरी छठ गीत को 12 हजार बार देखा जा चुका है. इस गाने में कलाकारा घाट पर बैठकर, पीले वस्त्र धारण कर छठी मइया की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस गाने में आदित्य साराश्वत की मधुर आवाज ने छठ के माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया है, जबकि म्यूजिक Nirmalya humtoo dey ने दिया है.
इससे पहले भी वह कई हिट गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. इस गाने की खास बात है कि इसमें बताया गया है कि छठ पूजा को कैसे किया जाता है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे घाट पर जाकर पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने Anjana से कहा 'dhani Se Maar Debe Lu', हो गया बवाल
इस साल छठ 10 नवंबर को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. मान्यता है कि छठ के चार दिनों में सूर्यदेव और उनकी बहन छठी देवी की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि इससे व्रतियों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. छठी मईया की उपासना से धन, दौलत, संतान के साथ-साथ अच्छी सेहत की कामना की जाती है.