'सड़िया बेचे अइलै लभरवा' (Sadiya Beche Ayilai Lobharwa) गाने के बोल अमन अलबेला ( Aman Albela) ने लिखे हैं. इसके साथ हीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अपनी अदाकारी और आवाज से अपनी पहचान बना चुके गूंजन सिंह (Gunjan Singh) और साथ ही अपनी गायकी के दम पर भोजपुरी के दर्शकों के दिल पर राज करनेवाली मखमली आवाज की मल्लिका अनुपमा यादव (Anupama Yadav) का एक भोजपुरी गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को Gunjan Singh Musical Hits के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
अनुपमा यादव (Anupama Yadav) और गूंजन सिंह (Gunjan Singh) का यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाना 'सड़िया बेचे अइलै लभरवा' (Sadiya Beche Ayilai Lobharwa) में अनुपमा यादव और गूंजन सिंह की आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
'सड़िया बेचे अइलै लभरवा' (Sadiya Beche Ayilai Lobharwa) गाने के बोल अमन अलबेला ( Aman Albela) ने लिखे हैं. इसके साथ हीं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. रिलीज के बाद से हीं इस वीडियो को अब तक 1,374,393 लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 7.9K लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अंजना सिंह का सबसे रोमांटिक वीडियो सॉन्ग आपके छुड़ा देगा पसीने, Video वायरल
आपको बता दें कि 'सड़िया बेचे अइलै लभरवा' (Sadiya Beche Ayilai Lobharwa) गाने के वीडियो में गूंजन सिंह के साथ महिमा (Mahima) नजर आ रही हैं. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है Sushant Singh, Kumar Chandan ने. गाने के वीडियो में गूंजन सिंह और महिमा की अदाएं आपको दीवाना बनाने के लिए काफी है.