Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा हो या बॉलीवुड की फिल्में, साउथ का सिनेमा हो या अन्य किसी क्षेत्रीय भाषा की फिल्में रवि किशन को आप हर जगह पाएंगे. रवि किशन को इसी वजह से चाहनेवालों की संख्या अनगिनत है. रवि किशन के वीडियो तो रिलीज के साथ ही वायरल होते है. रवि किशन का भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर होना ही उस फिल्म की सफलता की गारंटी बन जाती है. ऊपर से अगर उस फिल्म में अंजना सिंह (anjana singh) का साथ हो तो यह पर्दे पर आग लगाने के लिए काफी है.
ऐसे ही एक हॉट वीडियो सॉन्ग इनदिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमें रवि किशन (Ravi Kishan) और अंजना सिंह (anjana singh) की हॉट जोड़ी अपना जलवा बिखेर रही है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी का कातिलाना अंदाज आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. आपको बता दें कि यह वीडियो इन दोनों की सबसे हॉट वीडियो में से एक है, और इस वीडियो में दोनों का सेक्सी अंदाज आपको अपना दीवाना बना देगा.
रवि किशन (Ravi Kishan) और अंजना सिंह (anjana singh) का यह मादकता भरा गाना उनकी फिल्म लव और राजनीति (Love Aur Rajneeti) का है. इस गाने 'लगालु तू अंग सजन' (Lagale Tu Ang Sajna) को अंजना सिंह ने अपनी मदमाती आवाज दी है. इस गाने के बोल लिखे हैं Addy Singh ने और इन्होंने ने ही इसका म्यूजिक भी दिया है.
ये भी पढ़ें- आपको दीवाना बनाने आ गई हैं अक्षरा, कह रही हैं 'Don't Touch My Hand'
'लगालु तू अंग सजन' (Lagale Tu Ang Sajna) गाने के वीडियो को SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक 9,356,204 लोग देख चुके हैं. जबकि इसको 12K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म को Orio Media Pvt. Ltd. के बैनर तले बनाया गया था.