Khesari Lal का नया हैप्पी न्यू ईयर सॉन्ग 'Naya Sal Naya Mal' जश्न में गरदा उड़ा देगा
Advertisement
trendingNow11058868

Khesari Lal का नया हैप्पी न्यू ईयर सॉन्ग 'Naya Sal Naya Mal' जश्न में गरदा उड़ा देगा

 खेसारी लाल का नया गाना 'नया साल नया माल' (Naya Sal Naya Mal) ने भोजपुरिया फैंस और उनके चाहने वालों के लिए नये साल का गिफ्ट दे दिया है. फैंस लंबे समय से नये साल के गाने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पवन सिंह और खेसारी के झगड़े से फैंस के बीच मायूसी छा गई , लेकिन खेसारी लाल फैंस को कभी भी नाराज नहीं करते है.ये बात फैंस भी अच्छी तरह से जानते है.

खेसारी का नये साल के जश्न के लिए तैयार.

Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिटमशीन खेसारी लाल (KHESARI LAL YADAV) ने नये साल (2022)  के जश्न को लेकर नया गाना रिलीज कर दिया है. खेसारी लाल के फैंस इस नये साल के जश्न के लिए गाने को इंतजार कर रहे थे. ये गाना अभी कुछ देर पहले ही  (JP STAR RECORDS) के यूट्युब चैनल पर रिलीज किया गया है.  इस गाने को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खेसारी लाल यादव को पता है नया साल और नये साल का जश्न उनके फैंस खेसारी लाल के गाने के बगैर कैसे मना सकते है.

लिहाजा खेसारी लाल का नया गाना 'नया साल नया माल' (Naya Sal Naya Mal) ने भोजपुरिया फैंस और उनके चाहने वालों के लिए नये साल का गिफ्ट दे दिया है. फैंस लंबे समय से नये साल के गाने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पवन सिंह और खेसारी के झगड़े से फैंस के बीच मायूसी छा गई , लेकिन खेसारी लाल फैंस को कभी भी नाराज नहीं करते है.ये बात फैंस भी अच्छी तरह से जानते है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh का नया Happy New Year सॉन्ग जश्न में कर देगा धुआं -धुआं

इस  गाने को अबतक 1लाख 63 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. करीब 3.1k से ज्यादा इस गाने को लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 136,649 व्यूज आ चुके है.

इस नया साल नया माल गाने को गाया है खेसारी लाल यादव ने जबकि गाने के लिरिक्स मृत्युंजय मधुकर ने. गाने को म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने.

Trending news