खेसारी लाल यादव और Shilpi Raj का भोजपुरी छठ गीत रिलीज, मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow11018551

खेसारी लाल यादव और Shilpi Raj का भोजपुरी छठ गीत रिलीज, मचा रहा धमाल

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस छठ गीत 'बुचिया खातिर छठ होई' (Buchiya Khatir Chhat Hoyi) के वीडियो में खेसारी लाल के अलावा पूनम यादव (Poonam Yadav) नजर आ रही हैं. इस छठ गीत का वीडियो बेहद शानदार नजर आ रहा है. 

खेसारी लाल यादव और Shilpi Raj का भोजपुरी छठ गीत रिलीज, मचा रहा धमाल

Patna:  आस्था का महापर्व छठ नजदीक है. ऐसे में भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं. भोजपुरी छठ गीत रिलीज के साथ धमाल भी मचा रहे हैं. बिहार और पूर्वांचल के लोग देश-दुनिया के जिस भी हिस्से में रह रहे हैं. वहां इन गीतों को जमकर सुना जा रहा है. इन गीतों को लेकर भोजपुरी के क्या आम क्या खास सभी कलाकार अपना पूरी ताकत के साथ अपने गाने रिलीज करने पर जुटे हुए हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और भोजपुरी गानों में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना चुकी शिल्पी राज (Shilpi Raj) की आवाज में एक भोजपुरी गीत रिलीज किया गया है. यह गाना भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का यह गाना 'बुचिया खातिर छठ होई' (Buchiya Khatir Chhat Hoyi) हर नवदंपति के लिए एक ऐसा गीत है जो छठी मईया से एक बच्चे के लिए अरदास लगाते हैं. यह गीत मां-बाप की ममता का प्रतीक है. इस गीत में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज आपको अपना दीवाना बना देगी.  

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस छठ गीत 'बुचिया खातिर छठ होई' (Buchiya Khatir Chhat Hoyi) के वीडियो में खेसारी लाल के अलावा पूनम यादव (Poonam Yadav) नजर आ रही हैं. इस छठ गीत का वीडियो बेहद शानदार नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- Khesari lal का Song 'सरकाला धानी रंग सड़िया' यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के इस छठ गीत 'बुचिया खातिर छठ होई' (Buchiya Khatir Chhat Hoyi) के बोल अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kasyap) ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. इस वीडियो को डायरेक्ट किया है Pankaj Soni ने, वहीं इसको Ishaan Kapoor & Vivek Singh ने प्रोड्यूस किया है. इस गीत को Blue Beats Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गीत को 1,470,103 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 84K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

Trending news