खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या भोजपुरी में करोड़ों में है. ऊपर से शुभी शर्मा की अदाओं के दीवाने भी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में दोनों का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खूबसूरत अदाकारा शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' (Chhapra Express) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. यह गाना खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma)पर फिल्माया गया है. इस गाने में शुभी शर्मा की अदाकारी आपके होश उड़ा देगी. गाने में दोनों के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या भोजपुरी में करोड़ों में है. ऊपर से शुभी शर्मा की अदाओं के दीवाने भी बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में दोनों का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का यह गाना 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को अबतक 23,803,898 लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 50K के करीब लाइक्स भी मिले हैं.
भोजपुरी गाना 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली (Indu Sonali) की है. खेसारी के साथ इंदू की दमकती आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने के वीडियो देखकर आपको पता लग जाएगा की एक्ट्रेस की अदा की वजह से खेसारी की हवा टाइड है. एक्ट्रेस की अदा देख खेसारी का दिमाग हिल सा गया है.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh और Mani Bhattacharya का यह गाना आपको बना देगा दीवाना, Video देखें
फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' (Chhapra Express) के इस गाने 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) को देखकर आपकी सांसें भी तेज चलने लगेगी. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान पहले ही बढ़ा रखा है. इस वीडियो में खेसारी और इंदू सोनाली की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है.