Pawan Singh और Mani Bhattacharya का यह गाना आपको बना देगा दीवाना, Video देखें
Advertisement
trendingNow11004154

Pawan Singh और Mani Bhattacharya का यह गाना आपको बना देगा दीवाना, Video देखें

पवन सिंह (Pawan Singh) और मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) का यह गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' (Palangiya Sone Na Diya) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 86,636,965  लोगों ने देख लिया है. 

Pawan Singh और Mani Bhattacharya का यह गाना आपको बना देगा दीवाना

Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और खूबसूरत अदाकारा  मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'पलंगिया सोने ना दिया' (Palangiya Sone Na Diya) एक बार फिर यूट्यूब से वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म वांटेड (Wanted) का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) और मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) हैं. दोनों के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.  वहीं मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) की कातिलाना अदा इस गाने के वीडियो में आपके पसीने छुड़ा देगा.

पवन सिंह (Pawan Singh) और मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattacharya) का यह गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' (Palangiya Sone Na Diya) इन दिनों सोशल मीडिया पर गरदा मचा रहा है. इस गाने को अबतक 86,636,965  लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 196K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. 

भोजपुरी गाना 'पलंगिया सोने ना दिया' (Palangiya Sone Na Diya) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ इंदू सोनाली (Indu Sonali) की आवाज दर्शकों के लिए बोनस से कम नहीं है. इस गाने का बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumeet Singh Chandravanshi) ने लिखा है. जबकि इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा बाशी (Chhote Baba Bashi) ने दिया है. 

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू का गाना ‘सास पीए बीड़ी ससुर पीए गांजा’ ने मचाया धमाल, व्यूज 3 करोड़ के करीब

फिल्म वांटेड (Wanted) के इस गाने  'पलंगिया सोने ना दिया' (Palangiya Sone Na Diya) के डांस को डायरेक्ट किया है Ramdevan ने. जबकि इस फिल्म को Sujeet Kumar Singh ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसको प्रोड्यूस किया है  Yashwant Kumar ने. इस वीडियो में पवन सिंह और इंदू सोनाली की आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को Wave Music भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है. 

 

Trending news