मनोज तिवारी की फिल्म का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' मचा रहा हंगामा
Advertisement
trendingNow11135393

मनोज तिवारी की फिल्म का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' मचा रहा हंगामा

भोजपुरी फिल्म के गाने की बात हो और अगर आइटम सॉन्ग की बात न हो तो मजा अधूरा रह जाता है. भोजपुरी फिल्मों के आइटम सॉन्ग हमेशा की तरह तेजी से यूट्यूब पर वायरल होते रहे हैं. भोजपुरी के आइटम सॉन्ग का ऐसा क्रेज है कि इसकी वजह से दर्शकों के लिए फिल्म का मजा दोगुना हो जाता है.

मनोज तिवारी की फिल्म का भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' मचा रहा हंगामा

Patna: भोजपुरी फिल्म के गाने की बात हो और अगर आइटम सॉन्ग की बात न हो तो मजा अधूरा रह जाता है. भोजपुरी फिल्मों के आइटम सॉन्ग हमेशा की तरह तेजी से यूट्यूब पर वायरल होते रहे हैं. भोजपुरी के आइटम सॉन्ग का ऐसा क्रेज है कि इसकी वजह से दर्शकों के लिए फिल्म का मजा दोगुना हो जाता है. भोजपुरी के आइटम सॉन्ग वैसे भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होते रहे हैं. 

ऐसे में भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'धरती पुत्र' का एक आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो ने एक बार फिर से हंगामा मचा दिया है. फिल्म में मनोज तिवारी, लनी, टीनू वर्मा, बाली, रंजना, बृजेश तिवारी, ललन सिंह, काजल ने मुख्य भूमिका अदा की है.  

भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'धरती पुत्र' के इस आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' के वीडियो में अभिनेत्री का जलवा ऐसा है कि इसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो को देखकर आप इस अभिनेत्री की अदाओं और उनके सुपरहिट ठुमके का अंदाज लगा सकते हैं. इस फिल्म के इस गाने को अपनी आवाज से राधे श्याम रसिया और इंदू सोनाली ने सजाया है. जबकि इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और संगीत लाल सिन्हा ने दिया है. इस गाने में खोसा डांस करती नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- WATCH: सीमा सिंह का एक ऐसा भोजपुरी आइटम सॉन्ग जो बना देगा आपको दीवाना

भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'धरती पुत्र' के इस आइटम सॉन्ग 'मार देब गोली केहू ना बोली' के वीडियो को आप टी-सीरीज हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस गाने के वीडियो को अभी तक 1,108,061 से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. 

Trending news