पवन सिंह ने आकांक्षा से कहा 'तू ही मेरी जिंदगी', शर्मा गई Aakanksha Awasthi
Advertisement
trendingNow11057138

पवन सिंह ने आकांक्षा से कहा 'तू ही मेरी जिंदगी', शर्मा गई Aakanksha Awasthi

Pawan Singh Aakanksha Awasthi Mamta Raut Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और आकांक्षा अवस्थी (Aakanksha Awasthi) का एक गाना 'तू ही मेरी जिंदगी' यूट्यूब पर जमकर बवाल काट रहा है. इस गाने को पवन सिंह और ममता राउत (Mamta Raut) ने गया है.

 पवन सिंह ने आकांक्षा से कहा 'तू ही मेरी जिंदगी', शर्मा गई Aakanksha Awasthi

Patna: Pawan Singh Aakanksha Awasthi Mamta Raut Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और आकांक्षा अवस्थी (Aakanksha Awasthi) का एक गाना 'तू ही मेरी जिंदगी' यूट्यूब पर जमकर बवाल काट रहा है. इस गाने को पवन सिंह और ममता राउत (Mamta Raut) ने गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने इस वीडियो में जमकर अपनी अदा की बिजलियां गिराई है. इस एलबम का यह रोमांटिक गाना इसी वजह से तेजी से एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. 

पवन सिंह और आकांक्षा अवस्थी पर फिल्माए गए इस गाने 'तू ही मेरी जिंदगी' का विदेशी लोकेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के वीडियो को देखकर आपको बिल्कुल बॉलीवुड के रोमांटिक मसाला वीडियो की याद हो आएगी.  गाने को यूट्यूब पर रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

इस गाने के वीडियो को Akshat Entertainment के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. वहीं इस गाने केबोल और इसका संगीत गोविंद ओझा ने दिया है. इसी तरह पवन सिंह और हरियाणा की सुपरस्टार सिंगर और परफॉर्मर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का एक गाना 'जिंदगी' भी रिलीज किया गया था. इस वीडियो ने भी यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही धमाल मचाया था जो अबतक जारी है. 

इस गाने के वीडियो को VYRL Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जहां इस वीडियो को 12,767,522 व्यूज और 404K लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने ने जितना तहलका भोजपुरी के दर्शकों के बीच मचाया उतना ही इसने हरियाणवी भाषा के दर्शकों के बीच भी मचाया. 

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 'पिरितिया ए राम जी' रिलीज, वीडियो वायरल

इस गाने के वीडियो के बोल पिंकू बाबा ने लिखे हैं. वहीं इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. वहीं इस वीडियो को डायरेक्ट और एडिट किया है दीपेश गोयल ने, इस वीडियो में पवन सिंह के अपोजिट श्रुष्टी तारे नजर आई थी. गाने ने जमकर यूट्यूब पर अपना जलवा बिखेरा था और यह अभी तक जारी है. 

Trending news