Trending Photos
Patna: Pawan Singh Kavya Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी गायकी और अभिनय के दमपर पावरस्टार और दर्शकों की धड़कन बन चुके पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के भीष्म पितामह कुणाल सिंह (Kunal Singh) और हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री काव्या (Kavya) की फिल्म 'लागी नहीं छुटे रामा' का एक रोमांटिक गाना तेजी से एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
पवन सिंह और काव्या पर फिल्माए 'जान तोहरा से प्यार भईल बा' गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखकर दर्शकों के पसीने छुट गए हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह का दबंग और हिरोपंती वाला अंदाज और काव्या की कातिलाना अदा दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है, वह अभिनेत्री से कह रहे हैं कि वह ब्यूटी का खजाना है. जिसे सुनकर अभिनेत्री शर्मा जाती हैं.
पवन सिंह और काव्या के इस गाने 'जान तोहरा से प्यार भईल बा' का संगीत अविनाश झा ने दिया है. इस गाने को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को 4,144,835 से ज्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस गाने को वीडियो को 18K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म ने भी रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में पवन सिंह और काव्या की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में कुणाल सिंह के अभिनय ने जान डाल दी थी.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना 'पिरितिया ए राम जी' रिलीज, वीडियो वायरल
इस फिल्म के गानों को प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखा है. वहीं इस फिल्म की कहानी मनोज सिंह ने लिखी थी. इस फिल्म को कारवां फिल्मस और जगदीश शर्मा के बैनर तले रिलीज किया गया था. इस फिल्म के निर्माता की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही संभाली थी. वहीं इस फिल्म का निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया था. फिल्म के इस गाने ने एक बार फिर से यूट्यूब पर अपनी जगह बना ली है.