Bhojpuri Gana: भोजपुरी गानों के अगर दीवाने हैं तो हम आपके लिए लाए हैं यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाने वाले सॉन्ग को. जहां पवन सिंह का जबरदस्त डांस और रोमांस देखने को मिला है. इस भोजपुरी गाने का नाम 'उमर तोर सतरे सतरे' है. आइए दिखाते हैं ये गीत.
Trending Photos
भोजपुरी गानों की दीवानगी खूब देखने को मिलती है. यही वजह है कि आप यूट्यूब पर ऐसे ढेरों गाने देखेंगे जहां करोड़ों व्यूज होंगे. भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गजों को भी ऑडियंस खूब प्यार देती हैं. पवन सिंह से लेकर खेसाली लाल यादव जैसे स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इनके गानों और फिल्मों का लोग बेसब्री से इतंजार करते हैं.
इसी राह में यूट्यूब पर इस वक्त पवन सिंह का गाना काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने का नाम 'उमर तोर सतरे सतरे' है. जिसमें पवन सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिलता है. इस गाने को देखने के बाद आप समझ जाएंगे आखिर क्यों उनकी इतनी पॉपुलैरिटी हैं. फैंस उन्हें क्यों इतना पसंद करते हैं.
हसीना पर लट्टू हुए पवन सिंह
'उमर तोर सतरे सतरे' में पवन सिंह के साथ हसीना का धमाकेदार अंदाज देखने को मिलता है. जहां शॉर्ट पैंट और क्रॉप टॉप पहने हसीना खूब बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्टर भी हसीना के साथ खूब रोमांस करते हैं. एक्ट्रेस की पतली कमरिया को पकड़ वह खूब डांस करते हैं.
6 मिलियन लोगों ने देख डाला है गाना
अब तक इस गाने को 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अभी भी व्यूज बढ़ने का सिलसिला जारी है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर लोग इस सॉन्ग को पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह के इसी तरह ढेरों गाने हैं जिनपर ऐस तरह लाखों व्यूज हैं.