होली के रंग में 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' रंगने आए पवन सिंह, स्मृति सिन्हा देख घबराई
Advertisement
trendingNow11116181

होली के रंग में 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' रंगने आए पवन सिंह, स्मृति सिन्हा देख घबराई

पवन सिंह, प्रियंका सिंह और स्मृति सिन्हा का भोजपुरी होली गाना 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' के वीडियो को आप शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां आज ही इसे रिलीज किया गया है. इस गाने का टीजर भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. 

होली के रंग में 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' रंगने आए पवन सिंह, स्मृति सिन्हा देख घबराई

Patna: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के गानों को लेकर दीवानगी ऐसी की इनके गाने दुनिया के हर कोने में बजते हुए आप सुन सकते हैं. पवन सिंह के गानों के बिना रंगों की उमंग भी फीकी पड़ती नजर आती है. ऐसे में होली के त्यौहार के आने से पहले पवन सिंह, प्रियंका सिंह और भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक के नाम से मशहूर स्मृति सिन्हा के साथ एक भोजपुरी होली गाना लेकर आए हैं, जिसका इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. 

ऐसे में दर्शकों का इंतजार अब खत्म हुआ है, अब पावरस्टार पवन सिंह, स्मृति सिन्हा के संग होली के रंग में रंगने के लिए आपको आए हैं. पवन सिंह, प्रियंका सिंह और स्मृति सिन्हा मिलकर भोजपुरी होली गाना 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' लेकर आ चुके हैं. इस गाने के रिलीज से पहले टीजर जारी किया गया था जिसके बाद से ही दर्शक इसके रिलीज का इंतजार बेताबी से कर रहे थे. अब जब यह गाना रिलीज हो चुका है इसके वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने के वीडियो देखकर आप गाने की और सेट की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं. गाने का वीडियो इतना बेहतरीन है कि यह किसी बॉलीवुड के गाने को टक्कर देता नजर आ रहा है. इस गाने के वीडियो में स्मृति सिन्हा और पवन सिंह के बीच की केमिस्ट्री, रोमांस और होली का एक साथ हुड़दंग देख आपको भी पसीना आ जाएगा. इस गाने के वीडियो को देखकर आपका मन भी रंग की उमंग से सराबोर हो जाएगा. 

पवन सिंह, प्रियंका सिंह और स्मृति सिन्हा का भोजपुरी होली गाना 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' के वीडियो को आप शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां आज ही इसे रिलीज किया गया है. इस गाने का टीजर भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. ऐसे में दर्शकों का इस गाने के रिलीज का बेसब्री से चल रहा इंतजार खत्म हुआ. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज शानदार है, इस वीडियो को रिलीज के एक घंटे से भी कम समय में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि इसको 50 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेत्री नम्रता मल्ला के सुपर हॉट वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, पोस्ट वायरल

पवन सिंह, प्रियंका सिंह और स्मृति सिन्हा का भोजपुरी होली गाना 'व्हाइट-व्हाइट लहंगा' के बोल अजय चौहान ने लिखे हैं, इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. जबकि इसके वीडियो को डायरेक्ट और एडिट दीपेश गोयल ने किया है. इस वीडियो को सुमीत कुमार ने कोरियग्राफ किया है. जबकि इस प्रोडक्शन दीपेश रखेजा ने किया है. 

Trending news