अब भोजपुरी फिल्म में दिखेगा 'बिग बॉस' की इस एक्स-कंटेस्टेंट का जलवा, देखें तस्वीरें
Advertisement
trendingNow1405924

अब भोजपुरी फिल्म में दिखेगा 'बिग बॉस' की इस एक्स-कंटेस्टेंट का जलवा, देखें तस्वीरें

आज (1 जून) एक भोजपुरी फिल्म ‘हल्‍फा मचाके गईल’ बिहार के 50 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

पायल रोहतगी ने कहा- आज जमाना रीजनल सिनेमा का है (फोटो साभार- पायल रोहतगी, इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' और 'नच बलिये' फेम पायल रोहतगी अब भोजपुरी फिल्मों में अपना किस्मत आजमा रही हैं. आज (1 जून) एक भोजपुरी फिल्म ‘हल्‍फा मचाके गईल’ बिहार के 50 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पहली बार पायल रोहतगी, अपनी दमदार आवाज और सशक्‍त अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता रजा मुराद, अंदाज फेम अभिनेता अमित वर्मा और अली खान पहली बार भोजपुरी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं.

भोजपुरी पाठकों के लिए विशेष. 'काका के ठीहा' : काम अतना बा कि कवनो काम नइखे होत

 

A post shared by Paayal Rohatgi Team (@payalrohatgi) on

फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में पायल रोहतगी मीडिया बातचीत के दौरान कहा, "‘हल्‍फा मचाके गईल’ काफी अच्‍छी फिल्‍म है और मैं इस फिल्‍म में स्‍पेशल एपीयरेंस में नजर आ रही हूं. मगर मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्‍म काफी अच्‍छी चलेगी. आज कल रीजनल सिनेमा ने अपने लिए एक अलग तरह का जगह बनाया है."

 

A post shared by Paayal Rohatgi Team (@payalrohatgi) on

पायल रोहतगी ने कहा, 'आज जमाना रीजनल सिनेमा का है. फिटनेस कंसस पायल ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में शराब बंदी के लिए धन्‍यवाद भी दिया और कहा कि जो लोग शराबबंदी का विरोध करते हैं. मुझे उनकी समझ में नहीं आती. मगर यह बेहद सराहनीय कदम है.'

 

A post shared by Paayal Rohatgi Team (@payalrohatgi) on

वहीं, फिल्म के अभिनेता अमित वर्मा ने कहा, 'पटना से मेरा नाता पुराना है. बचपन में मेरा दो साल पटना में बीता है, इसलिए इस शहर से कुछ अपनापन सा लगाव है. जहां तक फिल्‍म की बात है तो यह बेहद शानदार फिल्‍म है. मुझे लगता है कि जितनी ज्‍यादा फिल्‍में बनेगी, उतना ही ज्‍यादा इंडस्‍ट्री समृद्ध होगी. यह फिल्‍म भी हिंदी फिल्‍मों के मुकाबले की है. इसलिए उम्‍मीद है कि दर्शकों को यह खूब पसंद आने वाली है.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news