भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और टॉप के गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और टॉप के गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. शिल्पी राज और प्रमोद प्रेमी यादव दोनों को भोजपुरी के दर्शक और श्रोता खूब पसंद करते हैं. दोनों का हीं एक साथ एक गाने में होना ही अपने आप में वीडियो को खास बनाता है. भोजपुरी में जितने लोग प्रमोद प्रेमी यादव की आवाज के दीवाने हैं उतनी ही दीवानगी शिल्पी राज की आवाज को लेकर भी है.
यह भी पढ़ें- काजल राघवानी का दर्द नहीं हो रहा कम, खेसारी लाल यादव बेचैन, Video viral
दिल्ली से लेकर बिहार तक भोजपुरी गानों की अपनी अलग लोकप्रियता है. यूट्यूब पर भोजपुरी गाने बेहद लोकप्रिय हैं. कुछ भोजपुरी स्टार पूरे उत्तर भारत में बेहद लोकप्रिय हैं ऐसे ही एक स्टार हैं प्रमोद प्रेमी यादव. भोजपुरी स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज का नया गाना ‘कूलर लगादी ’ (Cooler Lagadi) रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
प्रमोद प्रेमी के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 3 अगस्त को रिलीज हुए गाने कूलर लगादी के 26,558,870 व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना ‘एसआरके म्यूजिक’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज ने गाया है जबकि लिखा कृष्णा बिदारदी ने है. 3 मिनट 38 सेकेंड का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त शेयरिंग और लाइक्स भी मिल रहे हैं. इस गाने के शब्द हैं ‘कूलर लगादी ’. यह गाना यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. प्रमोद प्रेमी को भोजपुरी के दूसरे खेसारी लाल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि प्रमोद भी खेसारी के जॉनर के ही गाने गाते हैं.
यह भी पढ़ें- राकेश मिश्रा और पल्लवी गिरी ने मचाया बवाल, भोजपुरी गाना 'दरदिया आही रे माई' ने उड़ाया गर्दा
3 अगस्त को रिलीज हुए गाने 'कूलर लगादी' (Cooler Lagadi) के 3 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इस गाने को प्रमोद प्रेमी और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और म्यूजिक मनोज आर्यन का है. वीडियो का निर्देशन राजेश गुप्ता ने किया है.