'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन देखा क्या आपने, राजू सिंह और नेहा राज मचा रहे हंगामा
Advertisement
trendingNow11134295

'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन देखा क्या आपने, राजू सिंह और नेहा राज मचा रहे हंगामा

हिंदी सिनेमा के गानों को भोजपुरी में नए तरीके से तैयार करना आज आम चलन हो गया है और ये गाने खूब वायरल भी होते हैं. हिंदी सुपरहिट गानों का भोजपुरी वर्जन दर्शकों को खूब पसंद आता है ऐसे में ये गाने रिलीज के साथ तेजी से वायरल होते हैं.

'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन देखा क्या आपने, राजू सिंह और नेहा राज मचा रहे हंगामा

Patna: हिंदी सिनेमा के गानों को भोजपुरी में नए तरीके से तैयार करना आज आम चलन हो गया है और ये गाने खूब वायरल भी होते हैं. हिंदी सुपरहिट गानों का भोजपुरी वर्जन दर्शकों को खूब पसंद आता है ऐसे में ये गाने रिलीज के साथ तेजी से वायरल होते हैं. ऐसे में सुपरहिट हिंदी फिल्म 'नमक हलाल' के ब्लॉकबस्टर गाने 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन भी रिलीज किया गया है. ऐसे में इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है. 

सुपरहिट हिंदी फिल्म 'नमक हलाल' के ब्लॉकबस्टर गाने 'पग घुंघरू बांध' का भोजपुरी वर्जन राजू सिंह माही और नेहा राज ने गाया है. इस गाने के वीडियो में इन दोनों की आवाज का ऐसा जलवा है कि यह गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल हो गया है. इस गाने के वीडियो में राजू सिंह माही के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट बाला पूजा निशा नजर आ रही हैं. 

राजू सिंह माही और पूजा निशा के इस भोजपुरी 'पग घुंघरू बांध' के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस सुपर से ऊपर वाला है. इस गाने के वीडियो में पूजा निशा की अदाएं इतनी जानलेवा हैं कि इसने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस गाने के वीडियो को कोरियोग्राफ प्रशुन यादव ने किया है. इसमें कैमरे से सहयोग साहिल जे अंसारी ने दिया है. इस गाने के बोल मुसाफिर जौनपुरी ने लिखा है. वहीं इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी की 'सनी लियोन' प्राची सिंह संग गुंजन सिंह का गाना 'नीला नीला पानी' रिलीज

राजू सिंह माही और पूजा निशा के इस भोजपुरी 'पग घुंघरू बांध' के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने के वीडियो ने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. इस वीडियो को अभी तक 51,272 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे 2 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

Trending news