Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और कलाकार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा की अदाओं की मल्लिका शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) को चाहनेवाले भी करोड़ों की संख्या में हैं. ऐसे में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) का एक भोजुपरी सॉन्ग 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' (Meri Jalti Jawani Mange Pani) एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म 'जिंदा दिल' (Zinda Dil) का यह गाना फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. यह गाना रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) पर फिल्माया गया है. इस गाने में शुभी शर्मा की अदाकारी आपको दीवाना बना देगी. गाने में रितेश और शुभी की कैमेस्ट्री बेहतरीन है.
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की अदायगी और आवाज के दीवाने करोड़ों में है. ऊपर से शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की अदाओं ने भी बड़ी संख्या में लोगों को दीवाना बना रखा है. ऐसे में दोनों का यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. रितेश पांडे और शुभी शर्मा का यह गाना 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' (Meri Jalti Jawani Mange Pani) इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. इस गाने को अबतक 519,963 लोग देख चुके हैं. वहीं इस गाने को 5K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
भोजपुरी गाना 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' (Meri Jalti Jawani Mange Pani) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच छा गया है. गाने को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आवाज रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की है. रितेश के साथ प्रियंका की मदमस्त आवाज ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.
ये भी पढ़ें- लुलिया ने जब Pawan Singh को कहा 'चीप हमर डाल देबs नेट पs', Video वायरल
फिल्म 'जिंदा दिल' (Zinda Dil) के इस गाने 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' (Meri Jalti Jawani Mange Pani) को देखकर आपकी सांसें भी तेज चलने लगेगी. इस गाने के बोल S. Kumar ने लिखे हैं, इसका संगीत भी S. Kumar ने दिया है. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है. इस वीडियो को Enterr10 Rangeela भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. यह गाना रिलीज के साथ हीं वायरल हो गया था, अब एक बार फिर इस गाने को जमकर सर्च किया जा रहा है.